बिहार में गिर गयी RJD-JDU महागठबंधन कि सरकार, नितीश ही नौवीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने सौंपा इश्तिफा: आज प्रातः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री पद से इश्तिफा देकर फिर से एक बार सभी को चौंका दिया है, वैसे नितीश कुमार के लिए ऐसा करना कोई नयी बात नहीं है, क्योकि नितीश कुमार पल्टीमार के नाम से प्रसिद्ध हैं
क्या बोले नितीश कुमार:
हमारी पार्टी के राय के बाद हमने इश्तिफा दिया, उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष में महागठबंधन बनाने कि कोशिश किया किन्तु किसी ने कोई ध्यान दिया है, कोई भी काम नहीं कर रहा था, नितीश बोले कि जो हमने ढेड़ साल पहले जो गठबंधन बनाया था किन्तु साथ वाले लोग कुछ भी काम ही नहीं कर रहे थे l
वो बोले कि गठबंधन में काम नहीं हो रहा था इसलिए हम गठबंधन से अलग हो गए है
4 साल में तीसरी बार…बिहार में नीतीशे सरकार
एजाज़ अहमद, नेता RJD ने कहा कि नितीश कुमार तो पहले बोले थे कि बीजेपी के साथ कभी भी नहीं जाएंगे चाहे कुछ भी हो जाए
नयी सरकार बनाने कि कवायद शुरू:
नीतीश कुमार ने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया, और राज्यपाल को अपना 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम,
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले कि लालू-तेजश्वी ने तो पहले नितीश की पार्टी छोड़ने या गठबंधन से पलटने की बात बोली थी, वो सत्य हुआ, “ये तो आया राम – गया राम हैं”
जयराम रमेश, प्रवक्ता कांग्रेस बोले कि नितीश के जाने से I.N.D.I.A. गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और नीतीश तो हमेशा से पलटीमार रहे हैं तो उनका जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है
नयी सरकार के लिए समीकरण:
एनडीए
जेडीयू = 45
बीजेपी = 78
HAM = 04
कुल = 127
महागठबंधन
आरजेडी = 79
कांग्रेस = 19
लेफ्ट = 16
कुल = 114
नीतीश कुमार के साथ 9 मंत्री शपथ लेंगे
मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार
डिप्टी सीएम – सम्राट चौथरी
डिप्टी सीएम – विजय सिन्हा
6 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे – प्रेम कुमार, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, संतोष सुमन, सुमित सिंह (निर्दलीय)