Stock Market Crash, But Why? | Sell Stocks or Buy More?

Stock Market Crash, But Why? | Sell Stocks or Buy More?
दोस्तों, आज आप सब जानना चाहते हैं की स्टॉक मार्केट इतना क्यों गिरी? क्या यहाँ से मार्केट में एक बड़ा सेल-ऑफ (SELL-OFF) आ सकता है या फिर मार्केट क्रैश (CRASH) हो सकती है ? क्या मार्केट और गिरती चली जायेगी ? क्या ये वो वक्त आ चुका है जब हम प्रॉफिट पर बैठे हैं तो हमें सारा स्टॉक खाली कर देना चाहिए ? हमको अपने सारे शेयर्स बेंच देने चाहिए या फिर हमे और शेयर्स खरीदने चाहिए ?
दोस्तों, एक सिंपल सा question है ” SELL EVERYTHING OR BUY MORE” ?

दोस्तों, इससे पहले की मैं भारतीय स्टॉक बाजार (इंडियन स्टॉक मार्केट) की बात करुँ, मैं आपको कुछ और भी बताना चाहता हूँ कि आज जब मैं ये ब्लॉग लिख रहा हूँ, जापान की स्टॉक मार्केट भी 12.5% intra-day में गिरी है, अब अगर आप इसके बारे में पढ़ेंगे तो 1987 में ब्लैक मंडे (BLACK MONDAY) नाम से जो क्रैश आया था उस समय मार्केट intra – day में 10% से ऊपर गिरी थी, और 1987 से आज 2024 में वो दिन आया है जब एक ही दिन जापान की मार्केट 12.5% तक गिरी है तो ये क्यों हुआ ?
सबसे बड़ा कारण, मैं जापान से शुरू कर रहा हूँ, तो कुछ जापान में ही हुआ होगा | जापान में अभी तक बैंक इंटरेस्ट रेट (Bank Interest Rate) चल रहे थे जीरो-जीरो, अभी बैंक ऑफ जापान ने Interest Rate बढ़ा दिया है और इंटरेस्ट रेट भी केवल 0.25% ही बढ़ाया है लेकिन ये 0.25% भी जापान के लिए बहुत महत्वपूर्ण नंबर होता है और न केवल आज एक दिन में बल्कि पिछले 5 दिनों में जापान की मार्केट लगभग 17% गिर चुकी है|

ये क्यों गिर रही है इसका एक रीज़न तो ये है की जापान के इंटरेस्ट रेट बढ़ गए है, अब अगर इंटरेस्ट रेट बढ़ने से आप करेंसी रेट देखोगे USD/JPY, आप लोग जो भी करेंसी में ट्रेड कर रहे थे वो लगातार देखते थे की USD के रेट लगातार बढ़ रहे थे जापान के येन की तुलना में | USD के रेट जापानीस करेंसी में 5 जुलाई को 160.75 थे जो घटकर आज 5 ऑगॅस्त को 142.29 हो गया है जिसका मतलब है एक महीने मात्र में ही अमरीकी USD की तुलना में जापान के येन की पोजीशन मजबूत हुयी है |
