Maruti Suzuki Swift Facelift भारतीय सड़कों पर जलवा दिखाने आई Swift की यह Facelift कार

Maruti Suzuki Swift Facelift भारतीय सड़कों पर जलवा दिखाने आई Swift की यह Facelift कार

Maruti Suzuki Swift Facelift भारतीय सड़कों पर जलवा दिखाने आई Swift की यह Facelift कार

दोस्तों, इंतज़ार ख़त्म हुआ और फाइनली मारुती सुजुकी ने अपनी स्विफ्ट 2024 को लांच कर दिया हैं टोक्यो मोटर शो में, और आज मैं आपको इस ब्लॉग में आपको सबकुछ बताने वाला हूँ की आपको क्या नया मिलने वाला हैं इस नए स्विफ्ट मॉडल में, क्या नए फीचर्स कंपनी ने इसमें ऐड किये हैं और क्या डिज़ाइन होगा ? बताते हैं आपको विस्तार में |

Maruti Suzuki Swift Facelift 2024 front View
Maruti-Suzuki-Swift-Facelift-2024-front-View

Maruti Suzuki Swift Facelift 2024 का डिज़ाइन कैसा हैं ?

दोस्तों अगर Swift Facelift 2024 के डिज़ाइन की बात करें तो ये आउटगोइंग स्विफ्ट जैसा ही हैं लेकिन अगर ओवरआल आप इसको करीब से देखेंगे तो आपको बदलाव नज़र आएगा | पहला बदलाव इसके फ्रंट फेसिया में दिखता हैं जहाँ पर आपको इसमें नयी हेड लैंप देख सकते हैं जिसके अंडर L shaped Led DRLS देख सकते हैं जोकि काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं |
साथ ही साथ इसमें आपको फॉरग्लान्स मिलते हैं और आपको प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स मिल जाते हैं | इसमें आपको A डैशबोर्ड के फीचर्स देखने को मिलते हैं मतलब यहाँ आपको रडार भी देखने को मिल जाता हैं | इसके ग्रिल की बात करें तो black ग्लॉसी कलर की हैं जिसपे स्विफ्ट माउंटेड हैं |

Maruti Swift Facelift की साइड प्रोफाइल कैसी हैं?

Maruti Swift Facelift की साइड प्रोफाइल

स्विफ्ट फेसलिफ्ट की साइड प्रोफाइल इसके आउटगोइंग मॉडल जैसा ही हैं लेकिन इसका जो सीपिलर हैं वो फर्स्ट जनरेशन के जैसा दिखता हैं | अगर रेयर डोर के हैंडल की बात करें तो इसमें बदलाव देखने को मिलता हैं जोकि पहले ओपन माउंटेड होता था वो इसमें conventional door हैंडल मिलता हैं | साइड से ये कार काफी खूबसूरत लगती हैं |

Maruti Swift facelift की रेयर प्रोफाइल में क्या बदलाव हुए हैं ?

Maruti Suzuki Swift Facelift Front and Rare View

रेयर से जब आप Swift 2024 को देखते हैं तो सबसे पहले नज़र जाती हैं इसके टेल लैंप पर जोकि अब बदल गए हैं और ये C – Shaped LED टेल लैंप देखने को मिलते हैं | रेयर वाइपर हैं और ओवरआल इसका डिज़ाइन मिनी कूपर जैसा दिखता हैं |

Maruti Swift facelift 2024 का इंटीरियर कैसा हैं ?

अगर आप इसके इंटीरियर में देखेंगे तो एक ही झलक में पाएंगे की इसका इंटीरियर Maruti Fronx Grand Vitara और Baleno जैसी गाड़ियों से इंस्पायर्ड हैं | इस गाड़ी में आपको 9 इंच का infotainment सिस्टम मिलता हैं साथ ही साथ इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में Android Auto at Apple Car play जैसे फीचर्स मिल जाएंगे |

Maruti Swift facelift 2024 का इंटीरियर

साथ ही साथ ये अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इसमें आपको वेन्टीलेटेड सीट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी देखने को मिल सकता हैं जोकि अनएक्सपेक्टेड लगता हैं Swift में, लेकिन अब दौर बदल रहा हैं और मारुती अब अपने कस्टमर्स को बहुत सारे फीचर्स ऑफर्स करने जा रही हैं | और इसमें आपको d cut steering व्हील मिल जायेगा जिसमे आपको स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल मिल जाएगा |

Maruti Swift facelift 2024 का इंजिन कैसा हैं?

इंजिन कि बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3 सिलिंडर का नैचुरली ऐस्पिरेटेड इंजिन आने वाला हैं जोकि सेम पावर प्रोड्यूस करेगा जैसा कि आउटगोइंग मॉडल में था | अगर कीमत कि बात करें तो ये 6 लाख से 10 के बीच भारत में लांच होगी |
दोस्तों अब देखना ये हैं कि ये गाड़ी हमको Auto Expo 2024 में देखने को मिलती हैं या नहीं | मिलते हैं अगले ब्लॉग में एक और नयी लांच होने वाली कार के साथ | अगर आपको ब्लॉग अच्छा लगा हो तो Like और कमेंट जरूर करें |

Exit mobile version