SIP से कैसे बनें करोड़पति..? SIP (सिप) क्या होता हैं? Mutual Funds क्या होते हैं?
SIP (सिप) क्या होता हैं ?
मित्रों SIP (सिप) के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, और आप में से बहुत सारे लोग सिप (SIP) के बारे में जानते भी होंगे किन्तु फिर भी बहुत सारे लोगों के कई सवाल भी होंगे जिनके जवाब वो ढूढ़ रहे होंगे, जैसे:
1) SIP (सिप) क्या होता हैं ?
2) SIP (सिप) अगर बीच में छोड़ना पड़ा तो क्या होगा ?
3) अगर कोई SIP (सिप) मिस हो गयी तो फिर क्या होगा ?
4) म्यूच्यूअल फुंफ में SIP (सिप) क्या होता हैं ?
5) SIP (सिप) काम कैसे करता हैं ?
ऐसे ही अनेकों प्रश्न (Questions) आपके माइंड में आते होंगे तो मित्रो आज मैं आपके सारे सवालों के जवाब देकर ही जाऊँगा, बस आपसे एक रिक्वेस्ट हैं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और दूसरों को भी शेयर करें ताकि किसी का भला हो सके | चलो समझो सिप क्या होता हैं बड़े आसान शब्दों में समझाता हूँ |
आप में से बहुत सारे लोग कहते हैं कि हमको शेयर मार्केट वगैरह कुछ नहीं आता हैं या स्टॉक मार्केट कुछ नहीं आता हैं, फाइनेंसियल की कोई ज्यादा नॉलेज हमको हैं नहीं, सिप के बारे में हमको पता नहीं हैं तो क्या हम सिप कर सकते हैं ? क्या हम कम्पाउंडिंग का फायदा ले सकते हैं ?
आप रिलायंस कंपनी की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं
मान लो आपको रिलायंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदनी हो तो आप नहीं खरीद सकते हैं ना क्योकि इसके लिए आपको अरबों रुपये चाहिए ना, किन्तु आपका ऐसा सोंचना गलत हैं क्योकि आप रिलायंस कंपनी की हिस्सेदारी खरीद सकते हैं स्टॉक मार्केट के जरिये | आप रिलायंस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और शेयर खरीदने का मतलब हैं हिस्सेदारी खरीदना, मतलब की जितने शेयर आपने खरीदे उतनी हिस्सेदारी आपने खरीद ली हैं | आप कहते हो की मुझे शेयर्स या स्टॉक मार्केट की जानकारी नहीं हैं तो मैं तो सिप (SIP) जानता ही नहीं हूँ, तो मैं कहूंगा कि आपको ज्यादा जानने की जरूरत भी नहीं हैं |
मान लो कि मैं प्रेम, और मेरा एक दोस्त हैं हिमांशु | मुझे तो शेयर मार्केट के बारे में कुछ नहीं आता हैं लेकिन मेरा दोस्त हिमांशु स्टॉक मार्केट एक अच्छा खिलाडी हैं उसको स्टॉक मार्केट की गहरी जानकारी हैं, वह पहले ढेर साड़ी कैलकुलेशन करता हैं फिर पैसे इन्वेस्ट करता हैं |
अब हिमांशु क्या करता हैं, वो पहले 10 अच्छी अच्छी कंपनी के शेयर्स चुनता हैं, इस कंपनी के, उस कंपनी के और उसके बाद वह उन्ही 10 कंपनियों के शेयर्स में थोड़े थोड़े पैसे डालता हैं | अब हिमांशु मुझसे कहता हैं कि प्रेम, तुम्हे तो स्टॉक मार्केट की नॉलेज नहीं हैं तो तुम मुझे पैसे दो मैं तुम्हारे पैसो को जो मैंने एक ग्रुप बनाया हैं 10 अलग-अलग टॉप कंपनियों का मैं तुम्हारा पैसा इन सभी कंपनियों में थोड़ा-थोड़ा लगाऊंगा | तो मैं अपने दोस्त हिमांशु से पूंछता हूँ की इसकी क्या गारंटी हैं की ये सारे शेयर्स ग्रो करेंगे तो वो बोलता हैं तुम तो जानते हो की मैं स्टॉक मार्केट का एक्सपर्ट हूँ तो मैंने बोला की हाँ वो तो मैं जानता हूँ की तुम स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट हो | इसलिए मैं तुम्हे पैसे देता हूँ और तुम मेरा पैसा उस ग्रुप में लगा दो जिसमे 10 अच्छी कंपनियों का ग्रुप हैं | मैंने उस ग्रुप में पैसा लगा दिया और मेरा पैसा उस ग्रुप की साड़ी कंपनियों में चला गया |
म्यूच्यूअल फंड्स को लेकर मन में उठने वाले सवाल:
अब अचानक मेरे मन में एक सवाल उठता हैं की अगर अचानक मेरे दोस्त हिमांशु की मृत्यु हो जाए तो फिर मेरे पैसों का क्या होगा जो की मैंने उस ग्रुप में लगाया हैं मैंने ये सवाल हिमांशु से पूंछ लिया जिसके जवाब में उसने बोला की मैंने उस ग्रुप को एक कम्पनी के नाम से रजिस्टर्ड करवा दिया हैं तो ये कंपनी तो चलती रहेगी |
तो मैंने उससे पूंछा की तुमने जो ग्रुप का लिंक मुझे दिया हैं अगर वो डिलीट हो गया था तो फिर मेरे पैसो का क्या होगा तो उसने बोला की कोई बात नहीं मैंने एप्लीकेशन बना दिया हैं उसमे साड़ी डिटेल्स हैं और अगर वो एप्लीकेशन बंद भी हो गया तो तुम अपना बांड पेपर लेकर उस कंपनी में चले जाना तुम्हारे पैसे मिल जाएंगे |
स्टॉक मार्केट में कोई भी काम करवाने के लिए एक ब्रोकर का होना जरूरी हैं:
दोस्तों, स्टॉक मार्केट में कोई भी काम करवाने के लिए एक ब्रोकर का होना जरूरी हैं, बिना ब्रोकर के हम सीधे स्टॉक मार्केट में कुछ नहीं कर सकते हैं | यहाँ पर वो ब्रोकर हमारा एप्लीकेशन था जिसके द्वारा हम स्टॉक मार्केट से जुड़े थे, और यहाँ पर जो मेरा दोस्त हिमांशु हैं वो रियल में म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) कंपनी हैं जिसके पास हम पैसो को लगाते हैं और वो ही म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी हमारे पैसो को अलग-अलग टॉप ब्लू चिप (Highest Earning) कंपनियों में थोड़ा थोड़ा लगाती हैं ना की पूरा पैसा एक ही कंपनी में, इससे हमारा रिस्क भी कम हो जाता हैं क्योकि सारा पैसा एक ही कंपनी में नहीं लगा हैं |