SIP से कैसे बनें करोड़पति..? SIP क्या है ? म्यूच्यूअल फंड्स SIP कैसे करें?

SIP से कैसे बनें करोड़पति..? SIP क्या है ? म्यूच्यूअल फंड्स SIP कैसे करें?

SIP से कैसे बनें करोड़पति..? SIP क्या है ? म्यूच्यूअल फंड्स SIP कैसे करें?

SIP से कैसे बनें करोड़पति..? SIP क्या है ? म्यूच्यूअल फंड्स SIP कैसे करें?

मित्रों आज जिस चीज़ के बारे में हम बात करने वाले है वो हर अमीर आदमी को ये बात जरूर पता होती है और वो इसी वजह से अमीर होता है और हर गरीब आदमी इसलिए गरीब होता है क्योंकि उसको ये बात नहीं पता होती है जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं और अगर कोई भी गरीब आदमी ये काम कर ले जो हम आज आपको बताने वाले हैं तो अमीर बनना बहुत आसान हैं, पैसा कमाना बहुत आसान हैं |
पैसे कमाने के लिए मौके से ज्यादा बुद्धि चाहिए, पैसों की थोड़ी बहुत कैलकुलेशन चाहिए और उस कैलकुलेशन और बुद्धि की हम आज बात करने वाले हैं | आज का सेशन हम कुछ कहानियों और उदाहरणों से शुरू करते हैं |

कम्पाउंडिंग कैसे काम करता हैं ? (How compounding works?)

सबसे पहली कहानी कुछ इस तरीके से हैं | एक राजा हुआ करता था बहुत समय पहले, वह एक दानी राजा था उसके दरबार में एक भिखारी आया भीख मांगने के लिए तो राजा बोला मांगो जो माँगना हैं आपको, तो भिखारी बोला राजन दे पाओगे जो मैं मांगूंगा…? राजा बोले क्यों नहीं दे पाऊंगा, मैं तो राजा हूँ | राजा उस समय अपने मित्र के साथ सतरंज (chess) खेल रहे थे |
भिखारी बोला आपके सतरंज में कितने खाने हैं..? राजा बोले 64 खाने हैं तो भिखारी बोला आप अपने सतरंज के हर एक खाने में चावल का एक दाना रखें और अगले खाने में ये चावल के दाने दुगुना (Double) करते जाएँ | यानि पहले खाने में एक दाना, दुसरे में दो, तीसरे में चार दाने, चौथे में आठ दाने और इसी तरह से आप हर खाने में दाने डबल करते जाईये चौसठवें (64th) खाने तक |

तो राजा मुस्कुराया की तुम ये क्या छोटी से चीज़ मांग रहे हो, मैंने तो सोंचा था कि तुम सोना चाँदी मांगोगे | राजा ने सिपाही को बोला कि भिखारी जो मांग रहा हैं वो दे दो | थोड़ी देर सिपाही चिल्लाते हुए आया राजन इसने तो बहुत बड़ी चीज़ मांग ली हैं, इसने जितना चावल माँगा हैं उतना चावल हमारे राज्य में तो छोड़ो, कई राज्यों का भी मिलाकर भी पूरा नहीं पड़ेगा | राजा की आँखे फटी की फटी रह गयी |
ये कम्पाउंडिंग का जादू हैं मित्रों | एक और उदहारण देते हैं आपको |

मान लो जब आप पैदा हुए थे तो आपके पिता जी ने आपके लिए एक फिक्स्ड डिपोजिट कर दिया था 1,00,000 रुपये की | तो उन्होंने सोंचा की मैं इसको बीच में नहीं बल्कि इसके रिटायरमेंट के समय बताऊंगा ताकि उस समय जब पैसों की जरुरत हो तो इसकी मदद हो सके | मान लो की आप 58 साल के हो चुके हो और परिवार में भी सभी लोग स्वश्थ हैं और माता-पिता जी भी ठीक हैं, तब पिता जी आपसे बताते हैं कि बेटा जब तुम पैदा हुए थे तो मैंने तुम्हारे लिए 1,00,000 रुपये कि फिक्स्ड डिपॉजिट कर दिया था 15% ब्याज पर, जबकि FD पर इतना ज्यादा ब्याज मिलता नहीं हैं किन्तु मान लो उदाहरण के लिए और आज वो पैसा “साधारण ब्याज” कि दर से 9,70,000 रुपये बन चुके हैं और आप खुश हो जाते हो, वाह पिता जी आपने कितना बढ़िया काम किया हैं |

“Magic of Compounding” (“कम्पाउंडिंग का जादू”)

जब आप पैदा हुए थे तो मान लो कि आपका एक दोस्त भी पैदा हुआ था उसी साल | उसके पिता जी फाइनेंस में थोड़ा ज्यादा समझदार थे और उन्होंने भी अपने बेटे के लिए 1,00,000 रुपये कही निवेश कर दिए थे किन्तु उन्होंने ये पैसे 15% “कंपाउंड इंटरेस्ट” (चक्रवृद्धि ब्याज) पर कही इन्वेस्ट किया था | और क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हो कि उसके कितने पैसे बन गए होंगे वो ही 1,00,000 रुपये 15% कंपाउंड इंटरेस्ट पर लगाने पर…? कोई अनुमान..?
15,00,000 (15 लाख)….?
25,00,000 (25 लाख)…….?
50,00,000 (50 लाख)………..?……बिलकुल गलत …

आपको सोंच भी नहीं सकते हैं कि उसके दोस्त के पूरे 33,00,00,000 (33 करोड़ ) रुपये…चौक गए ना…? ये हैं दुनिया का आठवां अजूबा “कम्पाउंडिंग का जादू” |
अब आपके मन में ये ख्याल आ रहा होगा कि कम्पौंडिंग का जादू तो ठीक है किन्तु इससे आपको कैसे फायदा होगा ? आपका पैसा कैसे सतरंज के खाने जैसे डबल होता जाएगा..? तो उसका उत्तर हैं…SIP.

SIP के बारे में तो आपने सुना ही होगा ना और नहीं भी सुना होगा तो भी मैं आपको पूरा बताऊंगा अपनी अगली पोस्ट में जो कि कल ही पब्लिश करने वाला हूँ क्योकि ये पोस्ट ज्यादा बड़ी हो चुकी हैं | और दोस्तों कमेंट करके जरूर बताये कि आज कि पोस्ट कैसी लगी आपको …?

Exit mobile version