Facebook & Instagram हो गया बंद.. ‘Elon Musk’ और उनके “X” ने जमकर काटी मौज
Facebook & Instagram हो गया बंद Elon Musk और X ने जमकर काटी मौज
फेसबुक एंड इंस्टाग्राम जब बंद हुआ तो “एलोन मस्क” और उनके “X” ने जमकर मौज काटी..| हाँ रात में तकरीबन 9 बजे थे और अचानक सभी फेसबुक अकाउंट लॉग आउट होने लगते हैं | ज्यादातर लोगों के दिमाग से धुवां निकल गया कि कही हमारा अकाउंट हैक तो नहीं हो गया हैं ? क्या वाकई में ये सच हैं और अगर ये सच हैं तो ये क्यों सुच हैं ?
Facebook and Instagram stopped working
क्योंकि अचानक से आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाता हैं, अकाउंट एक्सिस्ट न होना या बूस्ट ना होना ये अलग बात हैं लेकिन जब धड़ाधड़ धड़ाधड़ सारे एकाउंट्स लॉग आउट होने लगे तो लोगों का दिमाग ख़राब हो गया | लॉग फेसबुक तो चला रहे थे और जब उसमे पासवर्ड दाल रहे थे तो वो पासवर्ड गायब हो जा रहा था और यही से लॉग ज्यादा पैनिक या परेशान होने लगे |
एलोन मस्क और उनके ट्विटर ने पूरी मौज काट ली
फिर थोड़ी देर में पता चलता हैं कि इंस्टाग्राम भी बंद पड़ा हैं और इसी बीच में लॉग फेसबुक और इंस्टाग्राम के बीच दौड़भाग करते हुए ट्विटर (अब X ) तक पहुँचते हैं तो पता लगा कि वहां असल मौज काटी जा रही थी | हा एलोन मस्क और उनके ट्विटर ने पूरी मौज काट ली हैं और वहाँ लिखा भी कि ‘हमको पता हैं कि आप लोग यहाँ क्यों आये हो हम जानते हैं अच्छे से |
“X” पर हुयी मीम्स की बौछार:
मीम्स की तो जैसे बौछार आ गयी हो ट्विटर पर, कोई जुकरबर्ग को पेचकस लेकर दिखा रहा हैं तो कोई जुकरबर्ग को तारों के बीच में उलझा हुआ कनेक्शन के चेक करता दिखा रहा हैं तो कोई ट्विटर को बॉस बता रहा हैं | लोग अपने अलग अलग अंदाज़ में मीम्स बनाकर शेयर कर रहे थे |
“जुकरबर्ग अम्बानी की पार्टी से तो वापस आ गए हैं लेकिन वहाँ इतनी ज्यादा पी ली हैं कि उसका हैंगओवर अभी तक उतरा नहीं हैं”:
किसी ने तो ये लिखा जुकरबर्ग के बारे में की “जुकरबर्ग अम्बानी की पार्टी से तो वापस आ गए हैं लेकिन वहाँ इतनी ज्यादा पी ली हैं कि उसका हैंगओवर अभी तक उतरा नहीं हैं”| किसी ने दिखाया कि साड़ी पब्लिक ट्विटर की तरफ भाग रही हैं | कोई जुकरबर्ग को ताला खोलकर तारों को ठीक करता हुआ दिखा रहा हैं तो कोई दिखा रहा हैं की सारे सोशल मीडिया ऐप्प्स बैठे हुए हैं जिनमे केवल “X” को चलता हुआ दिखाया गया हैं जो की रुतबे में चल रहा हैं |
लोग कितना ज्यादा सोशल मीडिया पर निर्भर हो चुके हैं?
आज ये घटना 8 बजकर 52 मिनट पर घटी जिसके बाद लोग परेशान होने लगे और एक दूसरे को कॉल करके पूंछने लगे की तुम्हारा फेसबुक, इंस्टाग्राम चल रहा हैं या नहीं ? इससे ये भी पता चला कि लोग कितना ज्यादा सोशल मीडिया पर निर्भर हो चुके हैं | कुछ समय के लिए कुछ लोगों को ऐसा लगा कि जैसे उनकी दुनिया ही ख़तम हो गयी हो और जैसे उनका करोड़ों का नुक्सान हो गया हो |
लोगों ने 50 से 60 मिनट्स तक ये समस्या का सामना किया:
पहले फेसबुक ने काम करना बंद किया जिसके बाद लोगों ने इंस्टाग्राम चेक करना शुरू किया तो पता चला कि इंस्टाग्राम भी नहीं चल रहा हैं | कुछ लोग बोले कि व्हाट्सप्प भी काम नहीं कर रहा हैं लेकिन ये कोरी अफवाह थी व्हाट्सप्प पूरी तरह से एक्टिव रहा |
चलो ख़ुशी की बात यह हैं की अब फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ने काम करना शुरू कर दिया हैं | लोगों ने 50 से 60 मिनट्स तक ये समस्या का सामना किया उसके बाद सभी को राहत की खबर मिली और लोगों की शरीर में साँसे वापस आ गयी |
मात्र 40 मिनट्स में इस ट्वीट के 10 मिलियन व्यूज और अब 4 घंटे में 40 मिलियन व्यूज:
हैरानी की बात तो ये हैं की एलोन मस्क के किये गए ट्वीट पर जो की उन्होंने ने “X” पर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था की:
“if you’re reading this post, its because our servers are working”
ये ट्वीट एलोन मस्क ने अपने “X अकाउंट में लिखा था और कमाल की बात तो ये की मात्र 40 मिनट्स में इस ट्वीट के 10 मिलियन व्यूज हो गए थे और अब 4 घंटे में 40 मिलियन व्यूज हो चुके हैं |