Blog Home Stock Market

1 करोड़ रुपये के लिए मुझे कितने का एसआईपी (SIP) करना चाहिए?

1 करोड़ रुपये के लिए मुझे कितने का एसआईपी (SIP) करना चाहिए?
  • PublishedFebruary 27, 2024

1 करोड़ रुपये के लिए मुझे कितने का एसआईपी (SIP) करना चाहिए?

मित्रों, अगर हम करोड़पति बनना चाहते हैं, और सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं जिसमें न्यूनतम जोखिम और अधिकतम लाभ (रिटर्न) हो तो म्यूच्यूअल फंड्स से बेहतर कुछ भी नहीं हैं | २० से २५ हजार रुपये प्रति महीने कमाने वाला व्यक्ति लंबे समय तक निवेश करके करोड़पति बन सकता हैं इसके लिए उसको अपनी एसआईपी (SIP) जारी रखने की जरुरत होगी और फिर सैलरी या आमदनी बढ़ने के साथ अपना निवेश बढ़ाना होगा | शुरुवात में अपनी आय या सैलरी का 20% हिस्सा ही निवेश करे प्रतिमाह फिर सैलरी या आमदनी बढ़ने के साथ साथ आप अपना निवेश भी बढ़ाते जायें |

म्यूच्यूअल फंड्स सिप (SIP) के लिए क्या होता हैं “15x15x15” का नियम?

दोस्तों, म्यूच्यूअल फंड में सिप करके निवेशक आसानी से 1 करोड़ या अपनी मर्जी की रकम कमा सकता हैं ये उसके निवेश करने की क्षमता और कितने समय अवधी के लिए निवेश किया गया हैं इसपे निर्भर करता हैं | अगर आपका उद्देश्य (Goal) 1 करोड़ रुपये बनाने का हैं तो हम आपको एक फार्मूला बताते हैं |

म्यूच्यूअल फंड्स सिप के लिए “15x15x15” का नियम:

मित्रों ये फार्मूला हैं “15x15x15” के नियम का पालन करने पर हैं जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति या निवेशक यदि 15 वर्षो में 1 करोड़ बनाना चाहता हैं तो उस व्यक्ति को प्रतिमाह 15,000 रुपये अगले 15 साल तक अपेक्षित 15% रिटर्न हैं सामान्यतया यह रिटर्न इससे ज्यादा ही होती हैं किन्तु कभी कभी यह शेयर मार्केट के मंदी आने की वजह से यह कम भी हो सकती हैं जो की बहुत ही कम समय के लिए होता हैं इसिलए हम यहाँ 15 साल के निवेश की बात करते हैं |

अगर मैं प्रतिमाह 5,000 रुपये अगले 10 सालों के लिए निवेश करूँ तो क्या होगा?

मित्रों, अगर आप 12% की अपेक्षित रिटर्न दर 5000 रुपये प्रति माह अगले 10 वर्षों के लिए निवेश करते हैं तो आपको लगभग 11,61,695 रुपये रुपये मिलेंगे जिसमें से अगर आपकी निवेशित रकम 6,00,000 रुपये (5000x12x10) अगर निकाल दिया जायें तो आपको 5,61,695 रुपये का शुद्ध लाभ होगा और अगर आप ये ही निवेश प्रकिया को अगले 5 साल और चलाते हैं तो आपको लगभग 25,22,880 रुपये प्राप्त होंगे जिसमें से आपकी निवेशित रकम 9,00,000 रुपये निकाल दे तो भी आपको 16,22,880 रुपये का लाभ प्राप्त होगा |

2024 में सबसे अच्छी एसआईपी (SIP) कौन सी हैं? Top 10 Best Mutual Funds SIP for 2024

2024 भारत में इन्वेस्ट (निवेश) करने के लिए टॉप 10 बेस्ट म्यूच्यूअल फंड्स SIP :

1 – एचडीएफ़सी मिड-कैप अवसर फंड (HDFC Mid-Cap Opportunity Fund)
2 – पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund)
3 – आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल ब्लूचिप फंड (ICICI Prudential Blue Chip Fund)
4 – एचडीएफ़सी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC Flexi Cap Fund)
5 – निप्पॉन इंडिया स्माल कैप फंड (NIPPON India Small Cap Fund)
6 – एचडीएफ़सी बैलेंस्ड अडवांटेजेज फंड (HDFC Balanced Advantages Fund)
7 – आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इक्विटी एंड डेब्ट फंड (ICICI Prudential Equity and Debt Fund)
8 – क्वांट स्माल कैप फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ (Quant Small Cap Fund – Direct Plan – Growth)
9 – आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल कमोडिटीज फंड – डायरेक्ट प्लान – ग्रोथ (ICICI Prudential Commodities Fund-Direct Plan-Growth)
10 – आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल शार्ट टर्म फंड (ICICI Prudential Short Term Fund)

SIP से कैसे बनें करोड़पति..? SIP (सिप) क्या होता हैं? Mutual Funds क्या होते हैं?

Written By
Prem Ji

I'm a Finance professional, providing Financial consultancy about investments in Shares, Mutual Funds and other securities. I'm also a trainner providing classes for CA, CS, CMA & MBAs over 20+ years in Delhi.

2 Comments

Comments are closed.

Translate »
Celebrities on Anant Ambani & Radhika Pre-Wedding Ceremony Union Budget 2024 Highlights Ayodhya Darshan Guide रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा में दिग्गज हश्तियों ने किया खुलकर दान