जय श्री राम

अयोध्या दर्शन गाइड

अयोध्या दर्शन गाइड

राम मंदिर की एंट्री फीस..? प्रसाद के लिए...

अगर आप भी अयोध्या राम मंदिर दर्शन के जाना चाहते हैं तो जानें मंदिर में एंट्री फीस..?

एंट्री फीस

LABEL

फ्री एंट्री

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भगवान श्री राम मंदिर में एंट्री की कोई फ़ीस नहीं है 

अभी की व्यवस्था के अनुसार, रामलला को माला या अन्य फूल, नारियल आदि नहीं चढ़ा सकेंगे ...

मंदिर में क्या चढ़ा सकेंगे

दर्शन के बाद जब भक्त बहार निकालेंगे, तो राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से वहीं पर प्रसाद दिया जाएगा

प्रसाद

भगवान श्री राम मंदिर में सुबह 7 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक, दोपहर 2 बजे से रात 7 बजे तक दर्शन हो सकेंगे

दर्शन का समय

मंगला आरती- 4:30 बजे,  श्रृंगार आरती- 6:30 बजे मध्यान आरती- 2:30 बजे,  संध्या आरती- 6:30 बजे

आरती में शामिल होने के लिए 

ऑफलाइन पास श्रीराम जन्मभूमि कैम्प ऑफिस से बनता है जिसके लिए आईडी प्रूफ देना अनिवार्य है 

पास की ऑफलाइन व्यवश्था