Blog Home Technology

Vivo ने लांच किया न्यू धमाकेदार स्मार्टफोन जो मचा रहा है भारतीय बाजार में तहलका

Vivo ने लांच किया न्यू धमाकेदार स्मार्टफोन जो मचा रहा है भारतीय बाजार में तहलका
  • PublishedMarch 20, 2024

Vivo ने लांच किया न्यू धमाकेदार स्मार्टफोन जो मचा रहा है भारतीय बाजार में तहलका

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है एक ऐसे फ़ोन की जो iphone को टक्कर देने आया है, आप सोंच रहे होंगे की ऐसा कौन सा फ़ोन है जो iphone को टक्कर दे सके तो, तो दोस्तों हम बात कर रहे है प्रीमियम मोबाइल Vivo X100 Pro की, जो की Asteroid Black कलर में, ये मैत फिनिश्ड AG Glass Protection के साथ आता है, इसमें फिंगर प्रिंट के निसान नहीं पड़ते हैं |

इसमें कैमरा ऊपर की तरफ सेण्टर में दिया हैं साथ ही कैमरे के चारो तरफ जो रिंग हैं उसपे भी टेक्सचर दिया हुआ हैं जो कि बहुत सुन्दर लगता हैं | ऊपर की तरफ प्रोफेशनल फोटोग्राफी लिखा हुआ हैं और साथ में IR ब्लास्टर हैं | इसमें जो सिम सपोर्ट मिलेगा उसमे आप ड्यूल नैनो सिम लगा सकते हो | इसमें एक खास बात हैं की आप इसमें एक इ-सिम भी लगा सकते हो | इसमें USB Port 3.2 Gen1 हैं |

Vivo X100 Pro के फीचर्स:

what are the features of Vivo X100 Pro?
what are the features of Vivo X100 Pro?

यह ड्यूल सिम पर काम करता है। इसमें एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 दिया गया है। इसमें 6.78 इंच (1260 x 2800 पिक्सल) AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 SoC से लैस है। इसमें 16 जीबी तक रैम दी गई है। इसमें 1 टीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

Vivo X100 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, NavIC, OTG और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें फेस अनलॉक दिया गया है। इसके साथ ही डस्ट और वॉटर रेस्सिटेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली 5400mAh की बैटरी दी गई है।

what are the features of Vivo X100 Pro?
what are the features of Vivo X100 Pro?

What is the current price of VIVO X100 Pro in India?

Vivo X100 Pro best price is Rs. 89999 as on 19th March 2024.

फोन में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 1-इंच टाइप सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Zeiss APO सुपर-टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें 100x डिजिटल जूम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

प्रोसेसर: दोनों फोन में 4 नैनो मीटर प्रक्रिया पर बेस्ड MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू मौजूद है।

Vivo X100 Pro Specifications
Vivo X100 Pro Specifications

How many nits is Vivo X100 Pro?

डिस्प्ले: Vivo X100 और Vivo X100 Pro फोंस में 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल रहा है।

Vivo X100 Pro कैमरा: X100 Pro में OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा, OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड मौजूद है। यही नहीं इसमें एक समर्पित V3 इमेजिंग चिप भी लगी है।

Vivo X100 कैमरा: Vivo X100 में OIS और LED फ्लैश के साथ का 50MP का Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 64MP का OIS, 100x तक डिजिटल जूम वाला टेलीफोटो मैक्रो लेंस लगा हुआ है।

Vivo X100 Pro 5G 2024
Vivo X100 Pro 5G 2024

फ्रंट कैमरा: Vivo X100 और Vivo X100 Pro में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है।

बैटरी: Vivo X100 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है जबकि Vivo X100 Pro 100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी में आता है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए 16GB तक रैम +512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिल जाता है।

Vivo X100 series Vivo X100 and Vivo X100 Pro
Vivo X100 series Vivo X100 and Vivo X100 Pro

क्या VIVO X100 Pro वॉटरप्रूफ है?
स्मार्टफोन IP68 धूल और पानी प्रतिरोधी (Water Resistant) है। Vivo X100 Pro को अपडेट मिला है और यह एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच ओएस 14 चलाता है। एनिमेशन और नेविगेशन सहज और हकलाना-मुक्त हैं।

अन्य: दोनों फोंस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग और हाई-फाई ऑडियो तकनीक जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।

Written By
Prem Ji

I'm a Finance professional, providing Financial consultancy about investments in Shares, Mutual Funds and other securities. I'm also a trainner providing classes for CA, CS, CMA & MBAs over 20+ years in Delhi.

4 Comments

Comments are closed.

Translate »
Celebrities on Anant Ambani & Radhika Pre-Wedding Ceremony Union Budget 2024 Highlights Ayodhya Darshan Guide रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा में दिग्गज हश्तियों ने किया खुलकर दान