शेयर होल्डर्स हो गए बर्बाद | SEBI ने कर दिया इन 24 कंपनियों को बैन 5 साल के लिए
शेयर होल्डर्स हो गए बर्बाद | SEBI ने कर दिया इन 24 कंपनियों को बैन 5 साल के लिए
नमस्कार दोस्तों, आज है 23rd अगस्त 2024 और हम आज बात करेंगे उन 24 कंपनियों के शेयर्स के बारे में जिनको सेबी (SEBI) ने सिक्योरिटी मार्केट से कर दिया है बैन वो भी पूरे 5 साल के लिए | जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा है इन कंपनियों के शेयर्स पूरे 5 साल बैन रहेगा | और सबसे ज्यादा तो बुरा मुझे ये लगा है कि जिन सारे इन्वेस्टर्स ने जो इन रिस्की कंपनियों के शेयर्स में इन्वेस्ट किया था हज़ारों की, लाखो की और बहुत सारे इन्वेस्टर्स ने तो करोड़ो का इन्वेस्टमेंट किया था उन सभी का पैसा अगले 5 सालों तक फंसा रह जाएगा | उसके बाद भी क्या होगा किसको पता |
आईये देख लेते है उन कंपनियों का नाम और शेयर का नाम जिनपे बैन लगा है | पूरी स्टोरी क्या है ?
और आपकी आगे की रणनीति क्या है ? और जिसके चलते आज एक दिन में शेयर्स की कीमत, किसी शेयर कीमत 5% तो किसी दुसरे शेयर्स की कीमत 10% गिर गयी और लोअर सर्किट में क्लोजिंग हुयी है|
तो दोस्तों ये और कोई नहीं बल्कि हमारे मुकेश अम्बानी जी के छोटे भाई अनिल अम्बानी जी के पास रिलायंस के जितने भी शेयर्स हो चाहे वो “रिलायंस पावर” की बात करें, या “रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर” की बात करें या “रिलायंस कम्युनिकेशन्स” की बात करें या फिर “रिलायंस होम फाइनेंस”, ये चलो इनकी लिस्टेड कंपनियां है, इसके अलावा इनके पास बहुत सी अनलिस्टेड कंपनियां हैं जिनको सेबी(SEBI) ने बैन कर दिया है जिनको आप देख सकते हैं कि किसी के रेट 5% तो किसी कि रेट 6% तक नीचे गिर गए हैं |
दोस्तों, अगर मैं आपको इकॉनॉमिस टाइम्स कि हेड लाइन्स के बारे में बताऊँ तो उसमे लिखा गया कि “SEBI bans Anil Ambani, 24 other entities from securities market for 5 years” मतलब दोस्तों की नेक्स्ट ट्रेडिंग वीक (अगले सप्ताह) से इन कंपनियों के शेयर्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी | और मैं अक्सर रिलायंस पावर का पोर्टफोलियो देखता हूँ तो पाता हूँ कि बहुत सारे रिटेल इन्वेस्टर्स अब अपना इंटरेस्ट भी दिखा रहे थे क्योकि पिछले 6 महीने में लगभग 35% और पिछले 1 साल में लगभग 100% कीमतों में वृद्धि देखी गयी | किन्तु अब उनका पैसा फंसा रह जाएगा 5 साल तक |
सेबी(SEBI) ने अनिल अम्बानी के साथ ही अन्य 24 कंपनियों को क्यों किया बैन ?
दोस्तों, अगर बिज़नेस एंड स्टॉक मार्केट न्यूज़ वेबसाइट MINT की हेड लाइन है “SEBI bans Anil Ambani, 24 others from securities market for 5 years over RHFL loan scandal, levies Rs. 25 crore penality”. दोस्तों यहाँ पर RHFL ही मेन कालप्रिट है जिसको बैन किया गया जिसकी वजह से ही अनिल अम्बानी पर 25 करोड़ की पेनल्टी लगायी गयी|
चलिए दोस्तों मैं आपको इकोनॉमिक्स टाइम्स जो कारण बताया गया है इस बड़े निर्णय के पीछे वो मैं आपको बता देता हूँ| इकोनॉमिक्स टाइम्स लिखता है:
“Concluding that industrialist Anil Ambani, who had declared himself bankrupt before a UK Court back in February 2020, orchestrated a fraudulent scheme to siphon off funds from “Reliance Home Finance”, market regulator SEBI has barred him from security market for 5 years.”
दोस्तों, आसान भाषा में मैं आपको इसका मतलब बताता हूँ, सेबी ने ये पाया कि उद्योगपति अनिल अम्बानी जिन्होंने UK कोर्ट में खुद को दीवालिया घोषित कर दिया था फरवरी 2020 से पहले उन्होंने इसके लिए “रिलायंस होम फाइनेंस” से गुप्त रूप से एक फ्रॉड स्कीम बनाकर फण्ड को बेईमानी करके कंपनी से निकाला था जिसके परिणामस्वरूप SEBI ने 5 वर्षों के लिए बैन कर दिया है |
इतना ही नहीं दोस्तों, SEBI ने अनिल अम्बानी पर न केवल 25 करोड़ की पेनलिटी ही लगाया है बल्कि उनको अगले 5 साल तक किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर या मुख्य प्रबंधक बनने से भी रोक लगा दिया है |
यह खबर मीडिया में आते ही उनके ग्रुप की कंपनियों में “Reliance Power”, “Reliance Infrastructures” & “Reliance Home Finance” के शेयर्स में 14% तक की गिरावट देखी गयी है|
सेबी (SEBI) ने किन किन कंपनियों को बैन किया है? (Which companies are banned by SEBI):
दोस्तों, जिन 24 कंपनियों को बैन किया गया है उनमे से मुख्य RHFL के मुख्य अधिकारीयों – अमित बापना, रविंद्रा सुधाकर और पिंकेश र शाह मुख्य हैं जिनमे अमित बापना पर 27 करोड़, रविंद्रा सुधालकर पर 26 करोड़ और पिंकेश पर 21 करोड़ की पेनलिटी लगायी गयी है |
दोस्तों, SEBI ने जिन दूसरी कंपनियों को बैन किया है वो ज्यादातर रिलायंस ग्रुप की ही अनलिस्टेड कंपनियां है जिनमे से मुख्य है:
1) रिलायंस यूनिकॉर्न इंटरप्राइजेज (Reliance Unicorn Limited)
2) रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट लिमिटेड (Reliance Exchange Next Limited)
3) रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (Reliance Commercial Finance Limited)
4) रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड (Reliance Cleangen Limited)
5) रिलायंस बिज़नेस न्यूज़ ब्रॉडकास्ट होल्डिंग्स लिमिटेड तथा (Reliance Business News Broadcast Holdings Limited)
6) रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Reliance Big Entertainment Private Limited)
Disclaimer: This blog is only for educational purpose. We do not recommend any shares, Calls, Put, F&O. All names of shares and company in this blog are for examples only. Please consult your financial advisor for before any kind of investment. We are not responsible for your any loss or profit. I am not a SEBI registered.