Blog Home Stock Market

Mutual Funds: SIP में इस तरह से लगाएं पैसा तो करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं, सिर्फ ब्‍याज से ही कमा लेंगे ₹1,54,76,907

Mutual Funds: SIP में इस तरह से लगाएं पैसा तो करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं, सिर्फ ब्‍याज से ही कमा लेंगे ₹1,54,76,907
  • PublishedJune 18, 2024

Mutual Funds: SIP में इस तरह से लगाएं पैसा तो करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं, सिर्फ ब्‍याज से ही कमा लेंगे ₹1,54,76,907

How to become Crorepati (करोड़पति कैसे बनें):

   दोस्तों, अगर आप एसआईपी (SIP) के जरिए जल्‍द से जल्‍द करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसमें निवेश के लिए खास रणनीति (स्‍ट्रैटेजी) के साथ काम करना होगा | चलिए जानते हैं विस्तार में इसके बारे में:

अगर हम पिछले कुछ वर्षों में नज़र डालें तो पाएंगे कि म्‍यूचुअल फंड्स एसआईपी (Mutual Funds SIP) में निवेश काफी तेजी से बढ़ा है | इसका कारण है कि लंबे समय तक की गयी एसआईपी (SIP) काफी तेजी से वेल्‍थ क्रिएशन करने में मददगार है | अगर लम्बी अवधि की एसआईपी में अनुशासित होकर लगातार निवेश किया जाए, तो कुछ सालों में आप करोड़पति भी बन सकते हैं | SIP में आप 100 रुपए से भी मासिक निवेश शुरू कर सकते हैं, किन्तु अगर प्रतिमाह की निवेश की रकम थोड़ा ज्यादा रखें तो आपको अच्छी ग्रोथ भी नज़र आती है |

इसके अलावा आपको SIP में फ्लेक्सिबिलिटी भी मिलती है यानी आप कभी भी इसमें रकम को बढ़ा-घटा सकते हैं. किसी तरह की समस्‍या आने पर इसे बीच में रोक सकते हैं और हालात नॉर्मल होने पर वहीं से फिर से शुरू कर सकते हैं. साथ ही कभी भी इसे बंद करके पैसा विद्ड्रॉल मतलब जब चाहें आप अपने पैसे निकाल सकते हैं | लेकिन अगर आप एसआईपी के जरिए जल्‍द से जल्‍द करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपको इसमें निवेश के लिए खास स्‍ट्रैटेजी को फॉलो करना होगा. यहां जानिए इसके बारे में-

SIP में ये फॉर्मूला तेजी से बढ़ाएगा पैसा

Mutual Funds: SIP में इस तरह से लगाएं पैसा तो करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं, सिर्फ ब्‍याज से ही कमा लेंगे ₹1,54,76,907
Mutual Funds: SIP में इस तरह से लगाएं पैसा तो करोड़पति बनना बड़ी बात नहीं, सिर्फ ब्‍याज से ही कमा लेंगे ₹1,54,76,907

अगर आप SIP के जरिए Mutual Funds में पैसा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो अपने पोर्टफोलियो में एक एसआईपी कम से कम 20 से 25 साल के लिए शुरू कीजिए. इस एसआईपी में आप हर साल 10 प्रतिशत के हिसाब से इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाते जाएं. उदाहरण के लिए- अगर आप 5000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू करते हैं, तो इसमें अगले साल 500 रुपए बढ़ाकर निवेश की रकम को 5500 रुपए कर दें, उसके अगले साल इसमें 10 प्रतिशत और बढ़ाएं और इसे 5550 रुपए कर दें. इस तरह हर साल SIP की निवेश की जाने वाली रकम में 10 प्रतिशत बढ़ाते रहें और से लगातार 20 से 25 सालों तक जारी रखें.

जानिए कैसे बनेंगे करोड़पति

How to become crorepati by mutual funds SIP
How to become Crorepati by Mutual Funds SIP

फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स मानते हैं कि लंबे समय में SIP में औसतन 12 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है. कई बार इससे ज्‍यादा भी मिल सकता है. अगर आप एसआईपी में 5000 रुपए से निवेश शुरू करते हैं और इस निवेश में सालाना 10 प्रतिशत रकम बढ़ाते जाते हैं. इस तरह 21 सालों में आप करोड़पति बन सकते हैं. ऐसे में 21 सालों में आपका कुल निवेश 38,40,150 रुपए का होगा, लेकिन आपको 12 फीसदी के हिसाब से इस पर 77,96,275 रुपए सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेगा. 21 साल बाद आप 1,16,36,425 रुपए के मालिक होंगे |

वहीं अगर आप इस निवेश को लगातार 25 साल तक जारी रखते हैं, तो कुल निवेश 59,00,824 रुपए का होगा और आपको ब्‍याज के तौर पर ही 25 सालों में 1,54,76,907 रुपए मिलेंगे. ऐसे में आप 25 साल बाद कुल 2,13,77,731 रुपए के मालिक होंगे|

 

Written By
Prem Ji

I'm a Finance professional, providing Financial consultancy about investments in Shares, Mutual Funds and other securities. I'm also a trainner providing classes for CA, CS, CMA & MBAs over 20+ years in Delhi.

Translate »
Celebrities on Anant Ambani & Radhika Pre-Wedding Ceremony Union Budget 2024 Highlights Ayodhya Darshan Guide रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा में दिग्गज हश्तियों ने किया खुलकर दान