How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners?

How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners?

How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners?

दोस्तों, आपका पहला स्टेप क्या होना चाहिए अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड (व्यापार) करना चाहते हो तो ? बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिन्होंने स्टॉक मार्केट में स्टॉक मार्केट का “S” भी नहीं सुना होता है | उनको पता ही नहीं होता है की ये स्टॉक मार्केट होती क्या है ? बस कभी ये सुन लिया की बाजार कभी ऊपर चला गया कभी नीचे चला गया, लोगों को फायदा हो गया या फिर लोगों को नुक्सान हो गया |
दोस्तों, आपके मन बहुत सारे सवाल उठते होंगे जैसे की:

1. स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है?
2. स्टॉक मार्केट में कैसे इन्वेस्ट करना होता है?
3. स्टॉक मार्केट में कैसे पैसे लगाए जाते है?
4. कैसे आप लोग अपने पैसे शेयर मार्केट में लगाकर कैसे अपने पैसों (वेल्थ) को बड़ा (ग्रो) कर सकते हैं?

ये बात बहुत सारे लोगों को नहीं पता होती हैं, ये ब्लॉग उन्ही बहुत सारे लोगों के लिए हैं | तो अगर आप लोग भी उन्ही लोगों में से हैं जिनको स्टॉक मार्केट के बारे बिलकुल भी नॉलेज नहीं हैं (बेसिक अंडरस्टैंडिंग भी नहीं हैं) जिन्हे आज से सीखना हैं, जिनको स्टेप बायीं स्टेप अपने पैसों ग्रो करना हैं, उन लोगों के लिए ये ब्लॉग बहुत ज्यादा फायदे का साबित होने वाला हैं | बस इस ब्लॉग को लास्ट तक जरूर पढ़ें अगर आप स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट बनना चाहते हो तो |
दोस्तों, अब हम शुरू कर रहे हैं, अभी तक हमने बहुत सारे टॉपिक्स पर बात किया है, बहुत सारी फ़ील्ड्स के बारे में बात किया है की आप पैसे कहाँ – कहाँ पर इन्वेस्ट कर सकते हो ? लेकिन सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव (आकर्षक) होता है स्टॉक मार्केट…जाने की कारण क्या है ? अब हम बिलकुल बेसिक से ही सुरुवात करते हैं |

शेयर मार्केट क्या होता है (what is share market )?

दोस्तों, जैसा की मार्केट शब्द से समझ आता है कि एक ऐसा स्थान जहाँ कुछ बेंचा और खरीदा जाता है, वैसे ही शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर शेयर्स या स्टॉक खरीदा और बेंचा जाता है, लोग इसको शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट भी कहते हैं |

स्टॉक क्या होता है या स्टॉक किसे कहते है ?

स्टॉक का साधारण सा मतलब होता है किसी कंपनी में हिस्सेदारी, मान लीजिये आपके पास किसी कंपनी का स्टॉक या शेयर्स है और शेयर्स होने का मतलब है ओनरशिप, मतलब कि आप शेयर्स खरीदकर कंपनी के मालिक बन जाते है, अब आप कहेंगे कि मैंने अगर रिलायंस कंपनी का एक शेयर खदीद लिया तो मैं रिलायंस का मालिक बन गया | आप पूरी कंपनी के मालिक नहीं बने है एक शेयर खरीदकर, लेकिन एक छोटे से हिस्से के मालिक बन गए हैं | इसका मतलब क्या होगा, मतलब ये होगा कि जिसके पास कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर होंगे वो कंपनी का मालिक होगा | इसका मतलब ये भी नहीं है कि जिसने कंपनी शुरू किया है वो कंपनी का मालिक होगा |
आप कहोगे कि हमने तो आस पास ऐसे ही देखा है जिसने अपनी दुकान शुरू किया है वो दूकान का मालिक होता है | अगर वो अपनी दूकान को लिस्ट कर देगा, ये लिस्ट करना क्या होता है हम अभी आपको बताएँगे, और लिस्ट करने के बाद वो लोगों से पैसे उठा लेगा जिसके बदले वो लोगों को शेयर्स दे देगा (इशू कर देगा)

How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners?
How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners?

दोस्तों, मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूँ, मान लीजिये कि स्वीट्स की एक दुकान है जोकि एक प्राइवेट कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है “Sweet Shop Pvt Ltd” | अब इस स्वीट्स कंपनी को पैसों की जरूरत है क्योकि इसको अपने बिज़नेस को एक्सपैंड (विस्तार देना) करना है, मान लीजिये इसको 10 या 100 दुकाने और खोलनी है अब उसके लिए हमको पैसा चाहिए तो ये पैसा लेने के लिए क्या करेंगे ? इसके लिए ये एक एक्सचेंज के पास जाएंगे (एक्सचेंज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा हम हम पब्लिक को शेयर देंगे और बदले में पैसे लेंगे) लेकिन दोस्तों पब्लिक में शेयर इशू करने के लिए हमको अपनी कंपनी को Pvt Ltd से लिमिटेड कंपनी के रूप में रजिस्टर करवाना होगा क्योकि एक प्राइवेट कंपनी पब्लिक में शेयर इशू नहीं कर सकती है |

 

How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners?

अब ये पैसे कौन देगा, ये पैसे देगी पब्लिक, अब पब्लिक में भी अलग अलग तरीके के लोग होते हैं | अगर आप कहते हैं कि पब्लिक में तो हम आते हैं तो पब्लिक पार्टिसिपेशन में हमको बोला जायेगा रिटेल केटेगरी, एक और केटेगरी होती हैं जिसको हम बोलते हैं HNI केटेगरी और तीसरी केटेगरी हैं QIB (Qualified Institutional Buyers) | अब आप समझ चुके होंगे की जो पैसा आएगा वो पब्लिक से आएगा लेकिन पब्लिक के भी तीन चेहरे हैं रिटेल, HNI और QIB.
दोस्तों, अब जो भी कंपनी शेयर्स इशू करना चाहती है उसको किसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाना पड़ता है और इंडिया में 2 बड़े स्टॉक एक्सचेंज है NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) |

मान लो की एक लाला जी एक दुकान चला रहे थे और मान लेते है कि पिछले लगभग 40 वर्ष से ये बिज़नेस चला रहे थे | अब उन्होंने सोंचा कि नाम तो मैंने बहुत कमा लिया है अब बिज़नेस को भी बड़ा करना चाहिए अभी 5 दुकाने हैं मुझे इसको 100 दुकानों तक ले जाना हैं जिसके लिए काफी ज्यादा कैपिटल (पूँजी) की जरूरत पड़ेगी और मुझे ये काम खुद से करना हैं |
अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए लाला जी लोन ले सकते थे या पब्लिक को शेयर इशू करके भी ले सकते थे | उन्होंने अपनी कंपनी की कुछ हिस्सेदारी, शेयर के रूप में पब्लिक को बेंच दिया लेकिन अगर वो लगातार अपनी कंपनी के शेयर पब्लिक को बेचते रहे तो कंपनी की हिस्सेदारी पब्लिक के हांथो में चली जायेगी |
दोस्तों, इससे आगे की जानकारी के लिए पढ़िए अगले ब्लॉग में ….तब तक आप सभी अपना बहुत बहुत ख्याल रखियेगा |

Exit mobile version