Blog Home Stock Market

How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners? Part – 2

How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners? Part – 2
  • PublishedJune 6, 2024

How to Earn Money from Stock Market? How to Start Investing & Trading in Share Market for Beginners? Part – 2

दोस्तों, आज इस Part-2 ब्लॉग में शेयर मार्केट की आगे की जानकारी देंगे आपको, जिन्होंने पिछला ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो पहले वो Part-1 पढ़ लें तभी ये ब्लॉग समझ आएगा जिसका लिंक मैं आपको शेयर कर रहा हूँ : https://newsaajtak24x7.com/how-to-earn-money-from-stocke-market-how-to-start-investing-in-share-market/

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट क्या होता है ? (What is Share Market or What is Stock Market)

दोस्तों, शेयर क्या होते हैं और शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट क्या होता है ? मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूँ |
मान लीजिये कि एक लाला जी है पिछले 40 वर्षो से एक रेस्टोरेंट चलाते हैं और अब वो अपने बिज़नेस को बढ़ाने मतलब कि वो अपने बिज़नेस को विस्तार देना चाहते है और वो अब 100 दुकाने खोलना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा पूँजी की आवश्यकता पड़ेगी | अब लाला जी के सामने 2 विकल्प हैं या तो वो किसी बैंक से लोन ले लें या फिर अपने बिज़नेस को कम्पनीज एक्ट में रजिस्टर्ड करवा कर अपनी कंपनी के शेयर पब्लिक में इशू या बेंच कर पूँजी इकट्ठा कर सकते हैं | कंपनी के द्वारा पब्लिक में शेयर इशू करने का मतलब होता हैं की हम कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को दूसरो में बेंच रहे हैं |
अब अगर लाला जी अपनी कंपनी के शेयर्स लगातार बेंचते रहेंगे और वो शेयर्स पब्लिक के पास आते चले जाएंगे तो लोग उस कंपनी के मालिक बन जाएंगे | बिलकुल ऐसा ही हुआ था स्टीव जॉब्स के साथ |

In-1985-Jobs-departed-Apple-after-a-long-power-struggle-with-the-companys-board-and-its-then-CEO-John-Sculley.-That-same-year-Jobs-took-some-Apple-employees-with-him-to-found-NeXT-a-computer
In-1985-Jobs-departed-Apple-after-a-long-power-struggle-with-the-companys-board-and-its-then-CEO-John-Sculley.-That-same-year-Jobs-took-some-Apple-employees-with-him-to-found-NeXT-a-computer

स्टीव जॉब्स ने एप्पल कंपनी की सुरुवात किया था सबको पता हैं लेकिन क्या आपको पता है की एक ऐसा समय आया था जब स्टीव जॉब्स को ही एप्पल कंपनी से निकाल दिया गया था आप कहोगे कि ऐसा कैसे हो सकता है ? बिलकुल ऐसा हो सकता है | ये लाला जी अगर अपने सारे शेयर्स बेंच देंगे या मेजोरिटी शेयर्स बेंच देंगे तो ये मालिक नहीं रहेंगे इस कंपनी के | कोई और मालिक बन जाएगा जिसके पास ज्यादा शेयर्स होंगे | क्योकि कंपनी का मालिक वो होता है जिसके पास ज्यादा शेयर्स होते हैं|
मुकेश अम्बानी को आप कह सकते हो कि वो रिलायंस ग्रुप के मालिक हैं क्योकि उनके पास भी मेजर स्टाकहोल्डिंग है तो जिसके पास ज्यादा शेयर्स होल्डिंग होगी वो ही मालिक होगा | अगर उनके शेयर्स को लगातार डाइल्यूट करते रहे तो वो फिर मालिक नहीं रहेंगे ये आपको समझना जरूरी है | तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि अब तक कि पूरी बात आपको समझ आ गयी होगी | चलिए अब आगे आपको बताते है शेयर्स के बारे में | अब तक आपने समझ लिया है कि शेयर्स का मतलब है ओनरशिप |

शेयर्स खरीदने के क्या फायदे है ? या कंपनी में ओनरशिप के क्या फायदे हैं ?

दोस्तों, अब अगर आप शेयरहोल्डर हो तो आपको फायदे क्या मिलेंगे ? आप कहोगे कि अगर कंपनी ग्रो हुयी तो कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ जायेगी | अब आप कहोगे की ये वैल्यूएशन क्या होता है? ये मार्केट कैप क्या होता है? बिलकुल आसान शब्दों में आपको बताता हूँ |
हमने उदाहरण के लिए लाला जी की स्वीट शॉप्स के बारे में बात किया जिसको की लाला जी ने “स्वीट शॉप प्राइवेट लिमिटेड” के रूप में रजिस्टर करवा दिया था और मान लेते है की लाला जी कंपनी ने 100000 शेयर्स का आईपीओ (IPO) लांच किया है जिसमे प्रत्येक शेयर 100 रुपये का है तो कंपनी का मार्केट कैप 1 करोड़ रुपये (100000×100) का हुआ | आपको बस इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ना है और आपको बहुत आसान तरीके से पूरा शेयर मार्केट का ज्ञान मैं आपको सिखा दूंगा|

मैं आपको बिलकुल आम बोलचाल की भाषा में शेयर मार्केट के बारे में सिखा रहा हूँ जिससे कि अगर आपको स्टॉक मार्केट के बारे में बिलकुल भी ज्ञान नहीं है तो भी आपको शेयर मार्केट में ट्रेड करना आसानी से आ जाए |
दोस्तों अभी तक आपको लग रहा होगा कि शेयर मार्केट कितना ज्यादा टिपिकल है इसके लिए पता नहीं कितनी मैथमेटिक्स आनी चाहिए, लेकिन इसके लिए मैं बस इतना कहूंगा कि आप बस ब्लॉग को पूरा ध्यान से पढ़िए आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपको स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना आ गया है | आप बस सीखते रहो फिर आपको लगेगा की ये तो बहुत आसान है | इसको जानबूझकर कम्प्लीकेटेड (जटिल) किया गया है ताकि आम आदमी को ये समझ ही न आये की क्या हो रहा है | तो ये जो स्वीट शॉप लिमिटेड है जिसका की मार्केट कैप 1 करोड़ रुपये है इसके शेयर्स की वैल्यू बढ़ जायेगी, अब आप कहेंगे की वैल्यू कैसे बढ़ जायेगी |

Why is Stock market is the best investment
Why is Stock market is the best investment

शेयर्स की कीमत कई सारे फैक्टर्स पर डिपेन्ड करती है लेकिन सबसे ज्यादा इसपे निर्भर करती है कि बिज़नेस प्रॉफिट कितना कमा रहा है मतलब कि बिज़नेस कि प्रॉफिट कमाने कि क्षमता पर | मान लो कि लाला जी पहले एक दूकान से साल में 100000 रुपये का प्रॉफिट कमाते थे लेकिन अब वो 200000 या 300000 रुपये का प्रॉफिट कमाने लगे है तो शेयर्स की मार्केट वैल्यू बढ़ जायेगी और शेयर्स का प्राइस ऑटोमेटिकली बढ़ जाएगा | सामान्यतया आप अगर किसी कंपनी के शेयर्स के प्राइस का ग्राफ देखोगे तो अगर कंपनी का प्रॉफिट अगर लगातार बढ़ रहा है तो कंपनी के शेयर्स का प्राइस भी आपको बढ़ता हुआ दिखेगा अगर मार्केट में और कोई परिस्थितियां नहीं बदली है तो क्योकि शेयर्स की कीमत अन्य बातों पर भी निर्भर करती है, वैसे सबसे ज्यादा कंपनी के प्रॉफिट पर |

Brands of Hindustan Lever Company
Brands of Hindustan Lever Company

 

लेकिन अगर शार्ट टर्म की बात करे तो शेयर्स की कीमत बहुत सारे फैक्टर्स पर डिपेन्ड करती है जैसे हिन्दुस्तान लीवर के बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते है आपके बाथरूम से लेकर किचन तक, वाशिंग मशीन के डिटर्जेंट पाउडर से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक, तो हुआ क्या की मार्केट में “घडी डिटर्जेंट पाउडर” आता है जिसने मार्केट में अपना advertisement बहुत ही aggressively करना प्रारम्भ कर दिया जिससे घडी डिटर्जेंट एक तो सस्ता आता था तो एग्रेसिव advertisement की वजह से घडी डिटर्जेंट पाउडर की सेल्स तो बढ़ गयी वहीँ हिंदुस्तान लीवर के डिटर्जेंट पाउडर की डिमांड मार्केट में घट गयी जिससे हिन्दुस्तान लीवर के शेयर्स के प्राइस तकरीबन 20% घट गए |

अब आप कहोगे कि ये तो एक अलग बात है तो लोगों को यहाँ पर एक और बात समझना है कि हिंदुस्तान लीवर केवल एक ही प्रोडक्ट नहीं बनता है बल्कि ढेर सारे प्रोडक्ट्स बनता है तो जहाँ एक तरफ घडी डिटर्जेंट पाउडर के advertisement कि वजह से 20% स्टॉक टूटा वही क्योकि हिन्दुस्तान लीवर की 90% से ज्यादा प्रॉफिट अन्य प्रोडक्ट्स से आता है तो कंपनी पर घडी पाउडर के advertisement का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा क्योकि हिन्दुस्तान लीवर के अन्य प्रोडक्ट्स की सेल्स तो लगातार बढ़ रही थी न, और हिन्दुस्तान लीवर एक बहुत ही स्टेबल कंपनी है इसलिए अगर शार्ट टर्म में किसी मार्केट न्यूज़ कीवजह से अगर शेयर्स प्राइस थोड़ा प्रभावित भी होता है किसी भी वजह से तो लॉन्ग टर्म में इसका कोई भी प्रभाव शेयर्स के मार्केट प्राइस पर नहीं पड़ता है |

तो दोस्तों, मेरा मानना है की शेयर्स के प्राइस में क्यों उतार और चढ़ाव (Ups & Down) आता है ये बात आपको अच्छी तरह से समझ आ गयी होगी, अब क्योकि ये ब्लॉग ज्यादा ही लम्बा हो रहा है तो बाकी की जानकारी अगले ब्लॉग में देता हूँ, तब तक आप सभी अपना बहुत ख्याल रखियेगा, मिलते है अगले ब्लॉग में और ढेर सारी जानकारी के साथ…|

Written By
Prem Ji

I'm a Finance professional, providing Financial consultancy about investments in Shares, Mutual Funds and other securities. I'm also a trainner providing classes for CA, CS, CMA & MBAs over 20+ years in Delhi.

Translate »
Celebrities on Anant Ambani & Radhika Pre-Wedding Ceremony Union Budget 2024 Highlights Ayodhya Darshan Guide रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा में दिग्गज हश्तियों ने किया खुलकर दान