MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 8 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा लोग घायल
बड़ी खबर मध्य प्रदेश के हरदा जिले से आ रही है जहाँ एक पटाखा फैक्ट्री में आज अभी तकरीबन 11 बजे एक विस्फोट होता है और तेज आग लग गयी, और आग इतनी तेज है की 3 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है|
धमाके की आवाज 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी:
हरदा जिले के रिहायशी इलाके में ये फैक्ट्री पिछले कई सालों से अवैध तरीके से चलायी जा रही है जहाँ पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, यहाँ फैक्ट्री होने के साथ साथ यहाँ पटाखों का गोदाम भी हैं | जब फैक्ट्री में आग लगी तो धमाके की भीषण आवाज 20 किमी दूर तक सुनाई दी जो की अभी तक बंद नहीं हुयी हैं, क्योकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया हैं |
दमकल की कई गाड़ियां घटना स्थल पर रवाना:
प्रसासन ने बताया हैं की जैसे ही हादसे की खबर मिली तुरंत ही दमकल की कई गाड़िया घटना स्थल पर रवाना कर दी गयी हैं| साथ ही सरकार की तरफ से NDRF और SDFR की कई टीमें मौके पर भेजी गयी हैं जो की पूरी मुस्तैदी से लोगो को बचाने की कोशिश कर रहे हैं |
सरकार की तरफ से घायलों का मुफ्त इलाज की घोषणा:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने घटना के बारे में सुनते ही तुरंत गृह सचिव को घटना स्थल पर पहुँचने और सुरक्षा के सारे इंतज़ाम करने के आदेश जारी किये | साथ ही ऐम्स हॉस्पिटल के स्पेशल सेल को घायलों के इलाज़ के लिए खोला गया | घायलों को इंदौर और भोपाल भेजा जा रहा हैं इलाज़ के लिए |
मुख्यमंत्री का आश्वाशन: हादसे के जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही होगी, किसी को बक्शा नहीं जाएगा:
मुख्यमंत्री ने कहा की हमने घटना की जानकारी मिलते ही हमने घटना स्थल पर 50 एम्बुलेंस तुरंत रवाना करने के आदेश दिए हैं | और सभी घायलों के मुफ्त इलाज़ का आदेश दिया हैं साथ ही सभी मृतकों के परिवार वालों को 4 लाख रुपये के मुवावजे का ऐलान किया हैं |