Blog Home Jobs

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक का सच, क्या पेपर होगा कैंसिल..?

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक का सच, क्या पेपर होगा कैंसिल..?
  • PublishedFebruary 23, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक का सच, क्या पेपर होगा कैंसिल..?

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक का सच:

मित्रों, अभी हालही में 17th और 18th फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा संपन्न हुयी जिसके तुरंत बाद से ही पेपर लीक होने की खबर चारो तरफ चर्चा का बिषय बना हुआ है| इस एग्जाम में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा की तकरीबन 60,400 वैकेंसीज के लिए लगभग 50 लाख कैंडिडेट्स (प्रतिभागियों) ने अप्लाई किया था जोकि पूरे एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा एग्जाम बन गया है |

इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स (अभ्यर्थी) के अप्लाई करने का बड़ा कारण है की ये वैकेन्सी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5 साल बाद निकाली गयी है जिसका लम्बे समय से प्रतिभागी इंतज़ार कर रहे थे | इस परीक्षा में अप्लाई करने के लिए योग्यता मात्रा 12th पास थी, किन्तु इसके लिए ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट्स, बीएड और MBA पास्ड लोगों ने भी बड़ी संख्या में अप्लाई किया था |

पेपर लीक की खबर से अभ्यर्थियों में आक्रोश:

पेपर संपन्न होते ही पेपर लीक की खबर ने सभी प्रतिभागियों में बहुत ज्यादा गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है क्योंकि बहुत सारे कैंडिडेट्स पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तैयारी करने के लिए महंगी महंगी कोचिंग्स ले रहे थे और 2-2 साल पीजी रहकर तैयारी कर रहे थे जिसमे उनका बहुत सारा पैसा खर्च हुआ है, जोकि पेपर लीक होने की वजह से सब बेकार चला गया है | जिसमे बहुत से अभ्यर्थी बहुत गरीब बैकग्राउंड से सम्बन्ध रखने वाले थे, जिन्होंने पता नहीं कैसे कैसे पैसों का इंतज़ाम किया होगा |

न्यूज़ चैनल आजतक पर सुधीर चौधरी के ब्लैक एंड वाइट प्रोग्राम में सबूत उपलब्ध:

17th और 18th फरवरी को दूसरी शिफ्ट में होने वाले पेपर का सोल्युशन सुबह 8.57 बजे ही से टेलीग्राम चैनल पर वायरल होना शुरू हो गया था जिसके साक्ष्य के रूप में टेलीग्राम ग्रुप “अरुण सर रीजनिंग” के ओनर अरुण सर ने खुद ही एक बहुत बड़े न्यूज़ चैनल आजतक पर सुधीर चौधरी के ब्लैक एंड वाइट प्रोग्राम में सबूत उपलब्ध कराये है जिससे की उत्तर प्रदेश सरकार और जांच एजेंसियों को किसी निष्कर्ष तक पहुँचने में मदद मिल सके |

150 प्रश्नो में से 147 प्रश्नों का सही उत्तर वायरल हुयी आंसर शीट

“अरुण सर रीजनिंग” के अनुसार पेपर में पूंछे गए 150 प्रश्नो में से 147 प्रश्नों का सही उत्तर वायरल हुयी आंसर शीट में पाया गया, और दोनों ही दिनों के दूसरे पाली के पेपर लीक होने के सबूत पाए गए हैं, क्योंकि जो पेपर दूसरी शिफ्ट में आये उनके सोल्युशन सुबह से ही टेलीग्राम चैनल पर वायरल हो चुके थे , जिसमे 100 रुपये प्रति प्रश्न से लेकर 500 रुपये प्रति प्रश्न तक का हिसाब था |

पेमेंट के लिए Paytm के बार कोड भी जारी किया गया:

स्टूडेंट्स को पेपर लीक का सोल्युशन बेंचा जा रहा था जिसकी पेमेंट के लिए बकायदा Paytm का बार कोड भी जारी किया गया था, जिस बार कोड के नीचे लिखा हुआ था की जो पहले पेमेंट करेगा उसको पहले सोल्युशन भेजा जाएगा |

पेपर लीक से सम्बंधित किसी भी शिकायत के लिए सरकार ने जारी किया ईमेल:

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ईमेल आईडी भी जारी किया हैं जिसमे बोला गया हैं की अगर किसी विद्यार्थी को शिकायत या अगर उसके पास इससे सम्बंधित कोई सबूत हो तो इस ईमेल पर भेजे:
board@uppbpb.gov.in
पेपर लीक पर एक हैसटैग भी वायरल किये जाने की मांग की जा रही हैं, वो हैसटैग हैं #UPP_PAPER_LEAK

Written By
Prem Ji

I'm a Finance professional, providing Financial consultancy about investments in Shares, Mutual Funds and other securities. I'm also a trainner providing classes for CA, CS, CMA & MBAs over 20+ years in Delhi.

1 Comment

Comments are closed.

Translate »
Celebrities on Anant Ambani & Radhika Pre-Wedding Ceremony Union Budget 2024 Highlights Ayodhya Darshan Guide रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा में दिग्गज हश्तियों ने किया खुलकर दान