Blog Home देश-विदेश

Pakistan Election Results: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को भारत की तरफ़ से शानदार तोहफ़ा

Pakistan Election Results: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को भारत की तरफ़ से शानदार तोहफ़ा
  • PublishedFebruary 10, 2024

Pakistan Election Results: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को भारत की तरफ़ से शानदार तोहफ़ा:

पाकिस्तान में जब आम चुनाव की काउंटिंग चल रही है ऐसे में कोई भी चुनाव जीते लेकिन भारत ने स्वागत की तैयारी 4 धमाकों के साथ की है| भारत ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री का 4 तोहफों से स्वागत किया है और ये ख़बर आज की सबसे शानदार ख़बर है इस ख़बर को इतना शेयर करें की पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए| क्योंकि पिछले दो दिनों में 4 मुस्लिम देशों ने भारत को लेकर ऐसा ऐलान किया है जो पाकिस्तान की नींद उड़ा देगा|
पाकिस्तान को हम ये बता देना चाहते हैं कि ओमान, सऊदी अरब, कतर और ईरान ने एक साथ मिलकर भारत को लेकर बड़े ऐलान किए हैं ये वो देश हैं जिनसे पाकिस्तान दोस्ती का दावा करता है|

सऊदी अरब के साथ भारत का समझौता:

शुरूवात करते हैं सऊदी अरब के साथ, मध्य पूर्व में जारी जंग के दौरान भारत के हांथ एक बड़ी डिफेन्स डील लगी है| सऊदी अरब ने रियाल एक्स्पो के दौरान 155 mm तोपखाने के गोलों का बड़ा समझौता किया है | रिपोर्ट के अनुसार यह कॉन्ट्रैक्ट भारत रक्षा निर्माता अम्यूनिशन इंडिया लिमिटेड को मिला है जिसकी कीमत 225 मिलियन डॉलर है और इसे पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है |
सऊदी अरब अब तक डिफेंस डील के लिए अमेरिका के अलावा पाकिस्तान पर निर्भर था| यह भारत ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड या उसके उत्तराधिकारी कंपनियों के लिए अब तक सबसे बड़ा ऑर्डर है |

भारत और कतर के बीच समझौता:

भारत और कतर के बीच एक अहम समझौता हुआ है और ये जो समझौता हुआ है ये अगले 20 सालों के लिए हुआ है जिसकी कुल लागत 78 अरब डॉलर की है| जिसमें कतर भारत से 2048 तक लिक्विफाइड नैचुरल गैस (LNG) खरीदेगा| भारत की सबसे बड़ी LNG आयात करने वाली कम्पनी Petronet LNG Limited है जिसने कतर की सरकारी कम्पनी Qatar Energy Limited के साथ यह समझौता किया है|
इस गैस का इस्तेमाल एनर्जी, उर्वरक और CNG बनाने में किया जाता है| इस समझौते को इस लिहाज़ से भी काफ़ी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है क्योंकि ये समझौता गैस की वर्तमान कीमत से काफ़ी कम कीमत पर हुआ है| Petronet LNG Limited ने बताया कि ये समझौता 31, जुलाई 1999 में हुआ था 2028 तक के लिए था और अब जो ये समझौता हुआ है ये 2028 से शुरू होकर 2048 तक चलेगा|यह गैस समझौता कितनी का हुआ है ये बात अभी सार्वजनिक तौर साझा नहीं की गई है किन्तु यह बताया गया है कि ये समझौता वर्तमान कीमत से काफ़ी कम कीमत पर हुआ है|

ईरान के साथ भारत का समझौता:

वहीं अब बात करें ईरान की तो भारत के साथ एक बड़ा समझौता हुआ है जिसके तहत ईरान भारत के लिए वीज़ा समाप्त कर रहा है जिसका मतलब ये हुआ कि अब भारतीयों को ईरान जाने के लिए वीज़ा की कोई आवश्यकता नहीं होगी, भारतीय केवल पासपोर्ट से ही ईरान की यात्रा कर सकेंगे | किन्तु यह समझौता केवल पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है जिसमें भारतीय पर्यटकों को कुछ शर्तों के तहत 4 फ़रवरी 2024 से, मात्र पासपोर्ट द्वारा ही ईरान यात्रा करने की सुविधा होगी, उनको वीज़ा की आवश्यकता नहीं होगी |

भारत का ओमान के साथ समझौता:

अब बात करते हैं ओमान की तो भारत को रणनीतिक रूप से ओमान के एक बंदरगाह तक सीधी पहुंच की सुविधा मिली है | इससे भारत का ओमान के साथ होने वाले व्यापार में बहुत सहूलियत की उम्मीद है | ओमान के सुल्तान हैयथम बिन तारिक़ अल सईद के भारत में पहले दौरे के 2 महीने के अन्दर ही एक बड़ा ऐलान किया है | “डुक्म बंदरगाह” जो कि मस्कट से 550 किलोमीटर दूर स्थित है, इस बंदरगाह के ज़रिए भारतीय जहाज़ हूतियों के हमले से आसानी से बच जाएंगे|

मस्कट: भारत को ओमान में एक रणनीतिक रूप से महत्त्वपूर्ण बंदरगाह तक सीधी पहुंच मिली है | इससे दक्षिणी एवम पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की भूमिका को बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी | यह कदम लाल सागर और पश्चिमी हिंद महासागर के बीच चल रहे संकट में भारतीय नौसेना की भूमिका को भी बढ़ा सकता है |
इसलिए ४ देशों के साथ भारत की बड़ी डील, पाकिस्तान के लिए एक तोहफ़ा माना जा रहा है, अब पाकिस्तान में इलेक्शन में रिज़ल्ट कुछ भी हो किंतु जीत भारत की मानी जा रही है, क्योंकि पाकिस्तान इन चारों देशों को अपना मित्र समझता था |

Written By
Prem Ji

I'm a Finance professional, providing Financial consultancy about investments in Shares, Mutual Funds and other securities. I'm also a trainner providing classes for CA, CS, CMA & MBAs over 20+ years in Delhi.

Translate »
Celebrities on Anant Ambani & Radhika Pre-Wedding Ceremony Union Budget 2024 Highlights Ayodhya Darshan Guide रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा में दिग्गज हश्तियों ने किया खुलकर दान