Mutual Fund SIP से 5 साल में बनाएं 50 लाख का फंड, जानिए कितना लगाना होगा पैसा

Mutual Fund SIP से 5 साल में बनाएं 50 लाख का फंड, जानिए कितना लगाना होगा पैसा

Mutual Fund SIP से 5 साल में बनाएं 50 लाख का फंड, जानिए कितना लगाना होगा पैसा

दोस्तों, Mutual Fund SIP (म्युचुअल फंड एसआईपी) शेयरों में निवेश करने का एक अच्छा और सुरक्षित तरीका है। यहां आप बिना अधिक जोखिम (Risk) उठाए इक्विटी के रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं। सामान्यतया Flexy Cap Funds (फ्लेक्सी कैप फंड) या Multi Cap Funds (मल्टी कैप फंड) 15 प्रतिशत सालाना का रिटर्न दे देते हैं। कुछ फंड्स में 20 प्रतिशत रिटर्न या इससे भी ज्यादा रिटर्न आपको मिल सकता है।

हाइलाइट्स

  1. म्युचुअल फंड है शेयरों में निवेश करने का बेहतर तरीका
  2. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने दिया है 19.40 फीसदी रिटर्न
  3. मल्टीकैप फंड अलग-अलग एमकैप वाले शेयरों में करते हैं निवेश

दोस्तों, भारत हमेशा से बचतकर्ताओं का देश रहा है। यहां के लोग बचत (Savings) करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन युवा पीढ़ी बचत के मामले में उतनी आगे नहीं है। सैलरी पैकेज चाहे कितना भी बड़ा हो, लेकिन आज के नौजवान पर्याप्त बचत नहीं कर पा रहे है। आधुनिक जीवनशैली में बेलगाम खर्चे इसके पीछे बड़ा कारण हैं। कुछ बचत होती भी है, तो वह लोन की ईएमआई (Loan EMI) में चली जाती है।

कौन से म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे लगाएं (In which Mutual Funds we should invest)  

छोटी छोटी बचत से कैसे बने करोड़पति जानिये फार्मूला
छोटी छोटी बचत से कैसे बने करोड़पति
जानिये फार्मूला

ऐसे में म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) बचत का आसान, सुरक्षित और उपयोगी तरीका है। इसमें हर महीने आपकी सैलरी से एक तय राशि ऑटो डेबिट हो जाती है। एसआईपी इन्वेस्टमेंट से आप एक अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं। लम्बी अवधी के उद्देश्य (लॉन्ग टर्म गोल्स) के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) के जरिए निवेश करना अपनी संपत्ति बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है। आप बाजार परिस्थितियों को देखते हुए अपनी एसआईपी की रकम को कम-ज्यादा भी कर सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट में जरूर रखें गोल्स (Goals)

दोस्तों, Mutual Fund SIP (म्युचुअल फंड एसआईपी) के जरिये आप हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा निवेश विकल्पों में लगा सकते हैं। अगर आप सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश का जोखिम नहीं लेना चाहते तो म्युचुअल फंड एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं। किसी उद्देश्य के साथ इन्वेस्टमेंट करना हमेशा सही रहता है। इससे आपको पता रहता है कि आपको अपने निवेश से कितना रिटर्न चाहिए। आप चाहें तो 5 साल में 50 लाख रुपये का फंड भी तैयार कर सकते हैं। अगर आपका टार्गेट 5 साल में 50 लाख रुपये जुटाना है, तो जानिए आपको क्या करना होगा।

15 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न:

अगर आप म्यूचुअल फंड्स में बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Funds) या मल्टीकैप फंड्स (Multi cap Funds) में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड्स अलग-अलग मार्केट कैप वाले स्टॉक्स में निवेश करते हैं। फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi cap funds) या एक मल्टी कैप फंड (Multicap funds) 15 प्रतिशत सालाना का रिटर्न दे देते हैं। अगर आप 5 साल में 50 लाख रुपये का फंड जुटाना चाहते हैं, तो आपको इन फंड्स में 55,750 रुपये की मंथली एसआईपी करनी होगी।

इन फंड्स ने दिया है अच्छा रिटर्न

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड (HDFC FLEXI CAP FUNDS) ने पिछले साल 19.40 फीसदी और निप्पॉन इंडिया मल्टीकैप फंड (Nippon India Multicap funds) ने बीते साल 15.90 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इनका कैटेगरी एवरेज क्रमश: 2.59 फीसदी और 5.91 फीसदी रहा। ये दोनों फंड्स वर्षों से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इन फंड्स का एसेट्स एलोकेशन में डायवर्सिफिकेशन और निवेश रणनीति इन्हें गिरते बाजार में भी लचीला बनाए रखती है।

जरूर करें कंपेयर Mutual Funds:

निवेशक को किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए। साथ ही अपना फैसला बनाने से पहले विभिन्न म्यूचुअल फंड्स को कंपेयर भी करना चाहिए। इससे आप अपने इन्वेस्टमेंट गोल्स और जोखिम क्षमता के हिसाब से उपयुक्त फंड चुन पाएंगे।

 

Exit mobile version