10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

दोस्तों, अगर आप 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख का बजट लेकर चल रहे हो और आपको एक अच्छी मिड साइज SUV कार लेनी है तो यह ब्लॉग खास मैंने आप लोगों के लिए बनाया है इस ब्लॉग के अंदर मैं उन 5 Mid Size SUV कारों के बारे में डिटेल में बात करने वाला हूं जिनको आप 10 लाख से लेकर 15 लाख के रेंज में खरीद सकते हैं तो इस ब्लॉग के अंदर मैं इंजन के बारे में आपको डिटेल में इंफॉर्मेशन देने वाला हूं | माइलेज के बारे में बात करूंगा, किस कार के अंदर आपको कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं, कौन सी कार आपको खरीदनी चाहिए, कौन सा वेरिएंट आज आपके लिए परफेक्ट रहेगा, उस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत कितनी रहेगी, सब कुछ चीजें मैं इस ब्लॉग के अंदर आपके साथ डिटेल में डिस्कस करने वाला हूं|

1 – Volkswagen Taigun SUV :

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.दोस्तों, अगर आप 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख का बजट लेकर चल रहे हो और आपको एक अच्छी मिड साइज SUV कार लेनी है तो यह ब्लॉग खास मैंने आप लोगों के लिए बनाया है इस ब्लॉग के अंदर मैं उन 5 Mid Size SUV कारों के बारे में डिटेल में बात करने वाला हूं
10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

 

दोस्तों,फर्स्ट पोजीशन पर यहां पर मैंने Volkswagen Taigun SUV कार लिया है, इस कार के अंदर आपको दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा कंपनी ने इस कार के अंदर 1.0L TSi ऑप्शन दिया है जो की काफी अच्छा माना जाता है, और अगर आपको ज्यादा पावर आउटपुट चाहिए तो इस कार के अंदर आपको मिलने वाला है 1.5L TSi पेट्रोल इंजन लेकिन उस इंजन के लिए आपको थोड़े से एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने पड़ेंगे अगर आपका बजट 10 लाख से लेकर 15 लाख के रेंज में है तो आपको 1.0L TSi इंजन के साथ जाना पड़ेगा हालांकि कंपनी इस कार का जो माइलेज क्लेम करती है वो है 18 KMPL से लेकर 20 KMPL का लेकिन इन प्रैक्टिकल अगर आप किसी भी जर्मन कार को चलाओगे तो ये माइलेज 10 के नीचे आने वाला है जो लोग जर्मन कार को Owned करते हैं वो लोग इस बात को जरूर समझेंगे लेकिन यह कार आपके लिए एक अच्छी खासी साबित हो सकती है

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

इस कार का रोड प्रेजेंस भी नेक्स्ट लेवल है इस कार के एक्सटीरियर में आपको काफी ज्यादा क्रम का इस्तेमाल देखने को मिल जाएगा इसका फ्रंट का प्रोफाइल साइड का प्रोफाइल और रियर का प्रोफाइल मेजोरिटी ऑफ लोगों को पसंद आता है मुझे भी यह कार काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है और इस कार की के इंटीरियर में आपको अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे लेकिन एक चीज यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा इस लिस्ट के अंदर जितने भी बाकी कार्स हैं उनके मुकाबले इस कार के बेस मॉडल के अंदर आपको थोड़े से एडिशनल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे वो कौन से फीचर्स हैं उनके बारे में हम आगे डिटेल में बात करने वाले हैं

दोस्तों, अगर मैं कीमत की बात करूं तो यहां पर Volkswagen Taigun Ex शोरूम कीमत ₹ 11 Lakhs से शुरू होकर ₹ 20 लाख तक चली जाती है तो यहां पर इस प्राइस रेंज में आप इसके बेस मॉडल को भी खरीद सकते हैं आराम से जो कि है 1.0 TSi comfortline बेस वेरिएंट और इस मॉडल की ऑन रोड कीमत आपको ₹ 13.47 लाख के आसपास देखने को मिल जाएगी कुछ शहरों में ये ऑनरोड प्राइस ऊपर या फिर नीचे हो सकती है लेकिन अगर आपका बजट ज्यादा है तो उस केस में आप ऊपर वाले वेरिएंट के साथ जा सकते हैं अगर आपको ज्यादा पावर आउटपुट चाहिए तो वहां पर आपको आपका बजट थोड़ा सा बढ़ाना पड़ेगा तो इस प्राइस रेंज में ये कार मैं आपको डेफिनेटली रिकमेंड करना चाहूंगा अगर आपको टाइगन नहीं चाहिए तो उस केस में आप स्कोडा Kushaq के बारे में सोंच सकते है |

Price Rs. 11.70 Lakh onwards
Mileage 18.15 to 19.87 kmpl
Engine 1498 cc & 999 cc
Safety 5 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol
Transmission Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

2 – Maruti Suzuki GRAND VITARA SUV

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

 

दोस्तों, 2nd नंबर पर मैंने Maruti Suzuki Grand Vitara को रखा है वैसे आज की डेट में मार्केट में ये कार खूब बिक रही है | मारुती सुजुकी ने ये कार पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है, इसमें आपको हाइब्रिड इंजन मॉडल भी मिल जाएगा साथ ही ये कार CNG इंजन में भी उपलभ्ध है | ये कार उन लोगों के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है जिन लोगों को एक SUV कार के अंदर जबरदस्त माइलेज चाहिए | हालाँकि आपको मारुती सुजुकी की सर्विसेस भी पता है |

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

28 किमी पर लीटर का माइलेज मिल जाएगा इसका सीएनजी मॉडल आपको 26 के ऊपर माइलेज देने वाला है लेकिन अगर आपको हाइब्रिड मॉडल लेना है तो हाइब्रिड मॉडल की कीमत आपको थोड़ी सी ज्यादा देखने को मिल जाएगी वहां पर माइलेज आपको 28 के आसपास देखने को मिल जाएगा लेकिन यहां पर इंटरेस्टिंग वाली बात ये है 15 लाख के अंदर आप इस कार का सीएनजी वेरिएंट भी खरीद सकते हैं सीएनजी वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको लगभग 4.96 लाख देने पड़ेंगे ऑन रोड प्राइस के तौर पर और अगर आपको इस कार का पेट्रोल मॉडल लेना है है तो मैं आपको इसका डेल्टा मॉडल सजेस्ट करना चाहूंगा जो कि इसका सेकंड बेस वेरिएंट है इसकी एक शोरूम कीमत 110 लाख से शुरू होकर इसकी ऑन रोड कीमत 188 लाख तक चली जाती है तो इस प्राइस रेंज में आप इस कार को डेफिनेटली कंसीडर कर सकते हैं यहां पर आपको क्वालिटी के थोड़े से इश्यूज देखने को मिल जाएंगे लेकिन उन चीजों को अगर आप इग्नोर करते हो तो यह कार आपके लिए एक प्रैक्टिकल मीड साइज एसवी कार साबित हो सकती है|

Price Rs. 10.76 Lakh onwards
Mileage 20.58 to 27.97 kmpl
Engine 1462 cc & 1490 cc
Fuel Type Hybrid & CNG
Transmission Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

3 – Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

 

दोस्तों, तीसरे पोजीशन पर मैंने Toyota Urban Cruiser Hyryder को रखा है जो कि GRAND VITARA की ही बहन है लेकिन एक ट्विस्ट यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि Grand Vitara कीमत थोड़ा कम है वहीं Hyryder की कीमत थोड़ा ज्यादा है | अगर मैं अपनी बात बताऊ तो मुझे टोयोटा Hyryder का लुक ज्यादा अच्छा लगता है, भाई इस कार का रोड प्रेजेंस आपको नेक्स्ट लेवल देखने को मिल जाएगा जब भी यह कार मुझे रोड पर दिखती है तो इस कार का रोड प्रेजेंस मुझे काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है काफी ज्यादा आई कैचिंग लगता है और इस कार के इंटीरियर में आपको अच्छे खासे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे और दूसरी बात यहां पर बहुत सारे ऐसे कॉमन फीचर्स हैं जो कि आपको Grand Vitara और Toyota Hyryder के अंदर देखने को मिल जाएंगे |

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

कीमत ₹ 12.81 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है और इसी मॉडल की ऑन रोड कीमत आपको ₹ 14.81 लाख के आसपास देखने को मिल जाएगी यानी लगभग आपको ₹15 लाख देने पड़ेंगे सेकंड बेस मॉडल को खरीदने के लिए अगर आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है और आपको हाई राइडर ही लेनी है तो आप इसके बेस मॉडल को भी खरीद सकते हैं इसका बेस मॉडल काफी ज्यादा बिकता है इंडिया में हालांकि यहां पर मैं एक और चीज बताना भूल गया Grand Vitara वेरिएंट टॉप सेलिंग वेरिएंट बन चुका है तो इन दोनों ही कारों के आप बेस मॉडल को भी खरीद सकते हैं उनके लिए आपको थोड़े से कम पैसे देने पड़ेंगे |

Price Rs. 11.14 Lakh onwards
Mileage 20.58 to 27.97 kmpl
Engine 1462 cc & 1490 cc
Fuel Type Hybrid & CNG
Transmission Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

4 – New Kia Seltos 2024

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

दोस्तों, 4th पोजीशन पर मैंने New Kia Seltos को रखा है जिसका फेसलिफ्ट मॉडल रिसेंटली लांच हुआ है | यह कार काफी ज्यादा अपडेटेड फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में लांच हो चुकी है | इस कार में आज की डेट में आपको 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजिन देखने को मिलेगा | मल्टीपल ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए हुए हैं यहां पर आपको 17 KMPL से लेकर 21 KMPL का माइलेज देखने को मिल जाएगा इन प्रैक्टिकल ये माइलेज कम भी हो सकता है लेकिन लुक्स के हिसाब से और इंटीरियर के हिसाब से KIA कंपनी ने काफी ज्यादा काम किया है अगर आपको टेक्नोलॉजी से प्यार है आपको अच्छी दिखने वाली कार चाहिए तो 2024 KIA Seltos का फेसलिफ्ट मॉडल आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है |

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

इस प्राइस रेंज में आप इसका HTK वेरिएंट खरीद सकते हैं जो कि है इसका सेकंड बेस वेरिएंट और इस सेकंड बेस वेरिएंट की कीमत ₹ 12,09,000 रखी गई है और इसी मॉडल की ऑन रोड कीमत ₹14,01,000 लाख तक चली जाती है इतना ज्यादा बजट नहीं है तो अब SELTOS का बेस मॉडल खरीद सकते हैं और आफ्टर मार्केट आप बहुत सारे एक्सेसरीज लगवा सकते हैं | लुक्स के हिसाब से यह कार मुझे काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगी है काफी ज्यादा एलईडी लाइटिंग का सेटअप आपको देखने को मिल जाएगा इंटीरियर के अंदर भी काफी ज्यादा काम किया है |
NEW KIA SELTOS Specification :

Mileage 17 to 20.7 kmpl
Engine 1482 to 1497 cc
Safety 3 Star (Global NCAP)
Transmission Manual, Clutchless Manual (IMT) & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

5 – New Hyundai CRETA Car 2024

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

दोस्तों, 5th पोजीशन पर हमने Hyundai Creta 2024 को रखा है जो की रिसेंटली इंडिया में लांच हुयी है | तो वही माइलेज 17 km से लेकर 21 किमी पर लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा इंटीरियर अच्छा खासा है एक्सटीरियर लुक काफी ज्यादा बेहतरीन है यहां पर अब आपको न्यू करेड के अंदर फॉग लाइट का ऑप्शन देखने को नहीं मिलेगा नए ग्रिल्स ऑफर करे हैं नए एलॉय व्हील्स आपको देखने को मिल जाएंगे फ्रंट में आपको न्यू एलईडी डीआरएल का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा रियर में न्यू एलईडी टेल लाइट का ऑप्शन दिया हुआ है काफी सारे नए एलिमेंट्स यहां पर लगे हुए हैं और इंटीरियर इसका कंप्लीट चेंज हो चुका है जैसे कि आपको डैशबोर्ड कंपलीटली नया देखने को मिल जाएगा बड़ा सा टच स्क्रीन इफोर्ट मेंट सिस्टम ऑफर किया है मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील आपको देखने को मिल जाएगा जिसके ऊपर आपको पियानो ब्लैक की फिनिशिंग देखने को मिल जाएगी काफी ढेर सारे एलिमेंट्स आपको न्यू CRETA के फसली मॉडल के अंदर देखने को मिल जाएंगे |

अगर आपको 2024 CRETA का facelift मॉडल खरीदना है तो मेरे हिसाब से आप इसका बेस मॉडल भी खरीद सकते हैं या फिर सिंपली आप इसके सेकंड बेस मॉडल के साथ भी जा सकते हैं है देखो इसके बेस मॉडल से बहुत सारी चीजें मिसिंग है जैसे कि आपको टच स्क्रीन इंफोर्ट में सिस्टम नहीं मिलेगा इसके अलावा बहुत सारे ऐसे एलिमेंट्स हैं जो कि बेस मॉडल से मिसिंग है तो इसी चीज को ओवरकम करने के लिए आप सेकंड बेस मॉडल को चूज कर सकते हैं जहां पर आपको छोटा सा टचस्क्रीन इफोर्ट में सिस्टम मिल जाएगा और भी एडिशनल कुछ फीचर्स आपको मिलने वाले हैं |

10 लाख के बजट में 5 सबसे बेहतर SUV Cars | 5 Best Mileage SUV Cars From 10 to 15 Lakh Rupees.

 

इस सेकंड बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको एक्स शोरूम प्राइस के तौर पर ₹12.17 लाख देने पड़ेंगे और ऑनरोड प्राइस के तौर पर आपको ₹14.09 लाख देने पड़ेंगे तो सेकंड बेसमॉडल की यह कीमत थी लेकिन इतना ज्यादा बजट आपका नहीं है तो उस केस में आप इसके बेसमॉडल को भी खरीद सकते हैं और आफ्टर मार्केट आप बहुत सारे एक्सेसरीज या फिर बाकी चीजें लगवा सकते हैं अगर आपका बजट काफी ज्यादा है तो उस केस में आप इसके टॉप मॉडल के साथ भी जा सकते हैं जहां पर आपको एडज टेक्नोलॉजी का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा पैनोरमिक सनरूफ आपको मिलने वाला है 360° कैमरा का ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा और भी ढेर सारे फीचर्स यहां पर hyundai’s के फेसलिफ्ट मॉडल के टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट के अंदर आपको देखने को मिल जाएगा
New Hyundai CRETA Car Specification :

Price Rs. 11.00 Lakh onwards
Engine 1482 cc, 1493 cc & 1497 cc
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Exit mobile version